Horse Injection: हाल ही में सोशल मीडिया के एक स्पेस में प्रोटीन और विटामिन को लेकर चर्चा चल रही थी, तभी एक यूजर ने मध्य प्रदेश के पुराने मामले का जिक्र कर दिया. जिसमें एक लड़के ने गलती से घोड़े वाला इंजेक्शन लगवा लिया था. इसके बाद जो हुआ था, वह देश और दुनिया में जमकर वायरल हुआ था. आइए जानते हैं यह मामला क्या था और लड़के ने क्यों ऐसा किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, हुआ यह कि लड़का जिम जाता था और उसे कुछ सप्लीमेंट्स लेने थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना इंदौर में हुई थी. किसी की सलाह पर लड़के ने सोचा कि जिम के साथ साथ उसे कुछ प्रोटीन और सप्लीमेंट भी लेने चाहिए. इसके बाद वह एक दुकान पर गया जहां उससे दुकानदार ने दावा किया था कि प्रोटीन पाउडर और इंजेक्शन लगाने के बाद शरीर में चेंज होने लगेगा.


दुकानदार ने उसे बिना बताए घोड़े वाला इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगवाने के कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत खराब होने लगी. हालत यह हो गई कि उसके पेट में तेजी से दर्द हुआ और उल्टी दस्त होने लगे. इसके बाद जब वह अस्पताल में डॉक्टर के पास पहुंचा तब जाकर कुछ राहत महसूस हुई. घटना के बाद वह सीधा पुलिस के पास पहुंच गया और पूरी कहानी बताई. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.


मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई और पता लगाने लगी कि दुकानदार ने ऐसा क्यों किया था. दुकानदार को गिरफ्तार भी किया गया था. इस मामले पर चर्चा करते हुए सोशल मीडिया के स्पेस में यह भी बताया गया कि शॉर्टकट के चक्कर में कई बार लोग अपने शरीर को बर्बाद कर लेते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए जिस तरह इस लड़के के साथ दुर्घटना हुई वह किसी के साथ नहीं होनी चाहिए.


हिंदी खबरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे