जब करोड़ों रुपए एक भिखारी के खाते से निकले, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस
Social Media: भिखारी शहर के कई इलाकों में बैठकर भीख मांगता था. फिर अचानक एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि वह बैंक पहुंच गया. उसे कुछ पैसे अपने दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए. इसके बाद उस बैंक में नगदी की समस्या हो गई और जब उसके बारे में पता किया तो सब चौंक गए कि इसके पास इतना पैसा कैसे आ गया. बताया गया कि उसके खाते में करोड़ों रुपए हैं.
Money To Beggars: क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस भिखारी को आप पैसे देते हैं उसके पास कितनी जायदाद है. असल में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला देखने को मिला था जब एक शख्स ने लिखा कि उसने भिखारी को पैसे देने से मना किया है. उसने यह भी लिखा कि वह कभी नहीं देगा. इसके कारण भी उसने गिनाए और इसी कड़ी में एक केस स्टडी सामने आया, जिसमें सामने आया कि एक भिखारी के खाते से करोड़ों रुपए निकल आए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना कुछ पुरानी है. भिखारी की कहानी वायरल हुई जिसके पास करोड़ों की संपत्ति निकली. भिखारी की कहानी लेबनान के एक शहर की है और यह तीन साल पुरानी कहानी है जो अब फिर से चर्चा में आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भिखारी उस शहर के कई इलाकों में बैठकर भीख मांगता था. फिर अचानक एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि वह बैंक पहुंच गया.
उसे कुछ पैसे अपने दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए. इसके बाद उस बैंक में नगदी की समस्या हो गई और जब उसके बारे में पता किया तो सब चौंक गए कि इसके पास इतना पैसा कैसे आ गया. बताया गया कि उसके खाते में करोड़ों रुपए हैं. हालांकि यह कोई पहले मामला नहीं है जब भिखारियों के पास इतनी अकूत संपत्ति सामने आई है. भारत के ही कई शहरों से ऐसी कहानियां सामने आ चुकी हैं जब भिखारियों के पास से इतने धन और जेवरात बरामद हुए हैं.
वैसे भी कई बार भिखारी टकरा जाते हैं और कुछ पैसे मांगने लगते हैं. हम उनको दे भी देते हैं लेकिन अंदाजा नहीं होता कि वे कितने अमीर या गरीब होते हैं. हाल ही में भिखारियों की चर्चा सोशल मीडिया पर तब हुई जब एक शख्स ने लिखा कि वह भिखारियों को पैसा नहीं देगा. जब इस यूजर ने सोशल मीडिया पर यह लिखा तो लोग उसके ऊपर भड़क गए. उसने कुछ समय बाद अपना यह ट्वीट डिलीट तो कर दिया लेकिन चर्चा सामने आ गई.