Monsoon Healthcare: मानसून का मौसम चल रहा है. वहीं इस मौसम के आते ही लोगो को तरह-तरह की बीमारियां अपनी चपेट में घेर लेती है. जिसकी वजह से आपको ऑफिस से बार-बार छुट्टी लेनी पड़ती है. ऐसे में आप अपना टार्गेट भी पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन टार्गेट को चक्कर में आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि काम के प्रेशर में की गई लापरवाही आपकी सेहत को बिगाड़ सकती है. ऐसे में आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि मानसून के मौसम में आपको ऑफिस जाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
मानसून में ऑफिस जाते समय इन बातों का रखें ध्यान-
ज्यादा कैफीन पीने से बचें-

मानसून में ज्यादातर लोग बार-बार कॉफी या चाय पीने लगते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपको बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कैफीन की मात्रा ज्यादा लेने से आपकी इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है.वहीं कैफीन का अधिक सेवन करने से तनाव भी बढ़ता है.इसलिए इस मौसम में कैफीन की जगह सूप, जीरा वॉटर और ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए.
स्ट्रीट फूड से बनाएं दूर-
ऑफिस जाने वाले लोग अक्सर स्ट्रीट फूड का सेवन करते हैं लेकिन ऐसा करना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए इस मौसम में बाहर की चीजें खाने से बचना चाहिए. वहीं तला हुआ या गोलगप्पे जैसी चीजों से तो फौरन दूरी बना लेनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में बाहर की चीजें दूषित होती है जो आपको बीमार कर सकती हैं.
एक्सरसाइज जरूर करें-
ऑफिस जाने वाले लोग मानसून के मौसम में जिम जाने से बचते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि इस मौस में एक्सरसाइज करने से आपकी इम्यूनिटी मजबूत रहती बै और आप एक्टिव रहते हैं. इसके लिए आप वॉक,जॉगिंग और रस्सी कूदना जैसी एक्सरसाइज कर सकते हैं.
आराम जरूर करें-
मानसून के मौसम में बीमारियों से बचने के लिये आपको आराम करना बहुत जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योकि इस मौसम में आराम करने का समय नहीं मिलता है. इसलिए ऑफिस जाएं लेकिन आराम भी जरूर करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)