ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) में पुलिस ने एक शिक्षक के पास से भगवान विष्णु की काले पत्थर की एक मूर्ति बरामद की जो 1,000 साल से भी ज्यादा पुरानी मानी जा रही है. न्यूज पेपर ‘डेली स्टार’ की खबर के मुताबिक पुलिस ने क्यूमिला जिले के बोरो गोआली गांव से मूर्ति बरामद की.


डेढ़ महीने से छिपाए रहा बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काले पत्थर की मूर्ति (Black Stone Sculpture) की ऊंचाई करीब 23 इंच और चौड़ाई 9.5 इंच है. इसका वजन करीब 12 किलोग्राम है. दाउदकंडी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी नजरूल इस्लाम ने कहा, ‘अबू यूसुफ नाम के एक शिक्षक को डेढ़ महीने पहले मूर्ति मिली थी लेकिन उसने हमें सूचित नहीं किया. गुप्त सूचना पर, हमने सोमवार रात इसे उसके घर से बरामद किया.’


यह भी पढ़ें: ड्रेस पहनने से लेकर वॉशरूम जाने के दौरान मिले ये संकेत बताते हैं जीवन पर खतरा!


बहुत कीमती है यह मूर्ति


हालांकि, यूसुफ ने कहा, ‘मैंने लगभग 20-22 दिन पहले एक तालाब से मिट्टी खोदते समय इस मूर्ति को देखा था. हम पुलिस को सूचित नहीं कर सके क्योंकि हम काम में व्यस्त थे.’ चट्टोग्राम संभागीय पुरातत्व विभाग के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक अताउर रहमान ने कहा, ‘भगवान विष्णु की यह मूर्ति बहुत कीमती है. यह संभवतः 1,000 साल से अधिक पुरानी है. इसे उचित संरक्षण के लिए तुरंत मैनमाती संग्रहालय को सौंप दिया जाना चाहिए.’


LIVE TV