ढाका: उत्तरपूर्वी बांग्लादेश में एक सवारी गाड़ी के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने से कम से कम पांच लोगों के मारे जाने और 67 लोगों के घायल होने की खबर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ढाका ट्रिब्यून में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक हादसा रविवार रात हुआ जब सिलहट से ढाका जा रही उपबन एक्सप्रेस मौलवीबाजार के कुलौरा उपजिले में ब्रहमाचल में एक पुलिया के टूट जाने के कारण पटरी से उतर गई. 


अखबार ने पुलिस और रेलवे अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा, 'दो डिब्बे नहर में गिर गए जबकि एक डिब्बा पलट गया. इस दौरान अन्य डिब्बे भी एक तरफ झुक गए'. 


खबर में कहा गया कि इस दुर्घटना के बाद सिलहट का देश के बाकी हिस्से से रेल संपर्क टूट गया है. खबर में अधिकारियों के हवाले से कहा गया, ‘‘मारे गए लोगों में दो महिलाएं हैं और तीन पुरुष'.


उन्होंने कहा, 'हादसे में 67 अन्य यात्री घायल हुए हैं. इनमें से 20 की हालत गंभीर है जिनका सिलहट के एमएजी उस्मानी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.' दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर राहत दल की 11 इकाइयां और पुलिस बल तैनात हैं.