मैनहट्टन: पत्‍नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) से तलाक लेने के बाद अरबपति बिल गेट्स (Bill Gates) पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान उन्‍हें शादी की अंगूठी पहने देखा गया. इससे पहले उन्‍होंने 27 साल के वैवाहिक जीवन के बाद 3 मई 2021 को मेलिंडा गेट्स से तलाक लेने की घोषणा करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था. हाल ही में 65 वर्षीय बिल गेट्स को शनिवार को मैनहट्टन (Manhattan) के वेस्ट विलेज में ग्रीनविच होटल (Greenwich Hotel) से बाहर निकलते देखा गया.


बेटी के साथ आए थे होटल में 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिल गेट्स होटल में अपनी 18 वर्षीय बेटी फोएबे और उसके प्रेमी चेज फ्लिन के साथ होटल में आए थे. उन्‍होंने ग्रे कलर की पोलो शर्ट, नेवी पैंट और काले जूते पहने हुए थे और उन्होंने फेस मास्क भी लगाया हुआ था. वहीं उनके हाथ में शादी की अंगूठी भी थी. इससे पहले शुक्रवार को गेट्स, फोएबे और फ्लिन को न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे पर एक निजी जेट से उतरते हुए देखा गया था. बताया गया था कि इससे पहले गेट्स कैलिफोर्निया गोल्फ रिसॉर्ट में रह रहे थे, जहां उनके पास 12.5 मिलियन अमरीकी डॉलर का लग्‍जरी मेंशन है.


VIDEO



यह भी पढ़ें: Italy: Cable Car में बैठकर देख रहे थे नीचे का खूबसूरत नजारा, तभी हो गया ये बड़ा हादसा


तलाक के पीछे बताई गई यह वजह 


बिल गेट्स द्वारा तलाक की घोषणा करने के बाद से ही कई तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं. कई रिपोर्टों में कहा गया कि तलाक के पीछे कारण बिल गेट्स का अन्य महिलाओं के साथ संबंध होना है. बता दें कि तलाक के बाद मेलिंडा गेट्स तीनों बच्‍चों को लेकर कुछ दिनों के लिए एक कैरेबियाई आइलैंड पर चली गईं थीं. बताया गया था कि ऐसा उन्‍होंने मीडिया से बचने के लिए किया था.