उत्तरी इटली (Italy) में एक खूबसूरत पर्वतीय इलाके में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना (Accident) हो गई. वहां पर एक केबल कार (Cable Car) जमीन पर गिर जाने से उसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
रोम: उत्तरी इटली (Italy) में एक खूबसूरत पर्वतीय इलाके में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना (Accident) हो गई. वहां पर एक केबल कार (Cable Car) दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गई. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक यह घटना मोटारोन शिखर के पास हुई. यह वह स्थान है जहां से लेक मैजिओरी (झील) दिखती है. वहां चीड़ के पेड़ों के पास केबल कार को ले जाने वाली रोप टूट गई. जिससे केबल कार (Cable Car) तेज आवाज के साथ नीचे जा टकराई. घटना में कम से कम 9 लोग मारे गए हैं.
इटली के अग्निशमन दस्ते की ओर से ली गई तस्वीर में दुर्घटना (Accident) की भयावहता दिखती है. इस केबल लाइन (Cable Car) की मरम्मत 2016 में हुई थी और कोविड-19 महामारी की वजह से बंद के बाद इसे हाल में ही खोला गया था.
ये भी पढ़ें- 71 साल बाद मिला खोया हुआ Curon Village, Lake Resia के नीचे मिले अवशेष
अल्पाइन बचाव सेवा के प्रवक्ता वाल्टर मिलान ने बताया कि इस स्थान पर स्की लिफ्ट की तार जमीन से काफी ऊंचाई पर है. ऐसे में दुर्घटना (Accident) कैसे हुई. इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
LIVE TV