पुतिन के वार से यूक्रेन में खलबली, संसद बंद, अब सरकारी घरों से भाग रहे नेता
Ukraine Parliament News: रूस ने यूक्रेन पर नई घातक मिसाइलों से जो कहर बरपाया है उसने यूक्रेन में खलबली मचा दी है. आनन-फानन में यूक्रेन ने अपनी संसद बंद कर दी है.
Ukraine-Russia war Latest News: पुतिन के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन ने संसद बंद कर दी है. इतना ही नहीं सांसदों को अपने परिवारों को कीव के सरकारी जिले से बाहर रखने के लिए कहा है. व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेनी डिफेंस फैसेलिटी पर हमला करने के लिए एक नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने के एक दिन बाद यूक्रेन ने सुरक्षा चिंताओं के चलते आज अपनी संसद बंद कर दी.
यहां भी पढ़ें: नेतन्याहू के अरेस्ट वॉरेंट पर बंटे देश, अमेरिका नाराज, ट्रूडो ने कहा कनाडा आए तो करेंगे गिरफ्तार
22 नवंबर को बुलाया जाना था सत्र
सार्वजनिक प्रसारक सस्पिलने ने बताया, "22 नवंबर को वेरखोव्ना राडा (संसद) का एक सत्र बुलाने की योजना थी, जिसमें सरकार से सवाल करना शामिल थे, लेकिन संभावित सुरक्षा मुद्दों के कारण इसे रद्द कर दिया गया."
यह भी पढ़ें: भारत की सेना में केवल भारतीय ही नहीं होते, जानें किन दर्जन भर देशों के लोग बन सकते हैं सैनिक
सांसदों से कहा- परिवारों को कीव से दूर रखें
साथ ही यूक्रेनी सांसदों को अपने परिवारों को कीव के सरकारी जिले से बाहर रखने के लिए कहा गया है. अगली बैठक कब होगी इसे लेकर जानकारी नहीं है लेकिन कम से कम यह दिसंबर से पहले नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल
परमाणु हथियार ले जाने वाली मिसाइल दागी
पुतिन ने यूक्रेन के डीनिप्रो शहर पर अपनी प्रायोगिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक ही मिसाइल से कई टारगेट पर हमला करते हुए दिखाया गया है. इस घातक हमले के बाद ही यूक्रेन का यह फैसला आया है.
यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने कहा कि मिसाइल - जिसकी मारक क्षमता 3,400 मील से अधिक है और इसका उपयोग परमाणु हथियार ले जाने के लिए किया जा सकता है. यह मिसाइल कैस्पियन सागर पर रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से दागी गई थी.
नाटो ने बढ़ाया समर्थन
इसी बची नाटो ने युद्ध प्रभावित देश को अपना समर्थन दोगुना कर दिया है और कहा है कि "इस क्षमता को तैनात करने से न तो संघर्ष का रुख बदलेगा और न ही नाटो सहयोगियों को यूक्रेन का समर्थन करने से रोका जाएगा".