वॉशिंगटन: दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और E=mc2 थ्योरी का आविष्कार करने वाले अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) की चिट्ठी की नीलामी की गई है. इसी चिट्ठी पर अल्बर्ट आइंस्टीन ने E=mc2 लिखा था. 'थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी' के जन्मदाता और विश्व के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की ये चिट्ठी 1.2 मिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक यानि करीब 9 करोड़ में नीलाम हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसी ही 3 चिट्ठी और हैं
बोस्टन स्थित RR Auction ने यह चिट्ठी नीलाम की है. RR Auction की तरफ से कहा गया है कि चिट्ठी की नीलामी से जो कीमत मिली है, वह उम्मीद से तीन गुनी अधिक है. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ जेरूसलम में आइंस्टीन पेपर्स प्रोजेक्ट के पुरालेखपाल कहते हैं कि अलबर्ट आइंस्टीन ने अपने जीवन में चार बार ही E=mc2 लिखा थ, जिनमें से एक चिट्ठी नीलाम की हई है तीन चिट्ठी और बची हैं.


उम्मीद से 3 गुना अधिक लगी बोली
आइंस्टीन की ये चिट्ठी कुछ समय पहले तक उनके प्राइवेट कलेक्शन में रखी हुी थी. कुछ दिन पहले ही इसे सार्वजनिक किया गया था. आइंस्टीन की इस ऐतिहासिक चिट्ठी की कीमत करीब 4 लाख डॉलर तक लगाई जाने की उम्मीद की गई थी, लेकिन नीलामी के दौरान आइंस्टीन की चिट्ठी की बोली अनुमान से तीन गुना ज्यादा यानि 1.2 मिलियन डॉलर लगाई गई.


यह भी पढ़ें: 28 साल से यहां योग पर लगी पाबंदी हटी, लेकिन नमस्‍ते को अभी भी 'ना'


क्या है E=mc2 थ्योरी?
E=mc2 गणित और विज्ञान जगत में सबसे प्रसिद्ध और चर्चित थ्योरी मानी जाती है. इस थ्योरी के जरिए आइंस्टीन ने पहली बार दुनिया को ऊर्जा और द्रव्यमान के संबंध को समझाया था. आइंस्टीन ने अपने जीवन में सिर्फ चार बार ही इस थ्योरी को कागज पर लिखा था.


(इनपुट: एजेंसी)


LIVE TV