फर्स्ट लेडी के पर्सनल बाथरूम में सेक्स करना चाहता था जासूस, प्रेमिका के कबूलनामे पर पकड़ा गया
USA News: अमेरिका में एक पूर्व खुफिया अफसर को बर्खास्त कर दिया. अमेरिकी जासूस, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की `हवाई-हवेली` में अपनी प्रेमिका को गलत इरादे से वहां लेकर था. उसने ऐसा करके अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को खतरे में डाल दिया था.
US Secret Service offers Obamas' Hawaii home for sex: एक अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट को अपनी प्रेमिका को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पर्सनल प्रॉपर्टी में ले जाने यानी सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के बाद बर्खास्त कर दिया गया. एक किताब में किए गए दावे के मुताबिक एजेंट ने फर्स्ट लेडी के बाथरूम में अपनी प्रेमिका के साथ रोमांस करने का प्लान बनाया था. स्पाई ने अपनी प्रेमिका के साथ फर्स्ट लेडी के वाशरूम में संबंध बनाने की पेशकश की थी. पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की सुरक्षा के लिए नियुक्त सीक्रेट एजेंट पर काम में लापरवाही, सर्विस रूल का उल्लंघन का भी आरोप लगा था. ये वाकया पुराना है. आरोपी एजेंट हवाई के समुद्री तट पर स्थित ओबामा की पर्सनल प्रॉपर्टी पर प्रेमिका को ले गया था. उसकी इस करतूत से अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी पॉलिसी से समझौता हुआ था. आरोप सच साबित होने के बाद उसे बाहर कर दिया गया.
घर पर नहीं थी मिशेल ओबामा
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्पाई एजेंट की पूर्व प्रेमिका कोरयेह ड्वेनयेन ने अपनी किताब में ये चौकाने वाला खुलासा किया तब पब्लिक डोमेन में ये जानकारी पहुंची. इसके बाद जांच हुई और स्पाई एजेंट पर कई चार्ज फिक्स हुए थे.
'अंडरकवर हार्टब्रेक: ए मेमॉयर ऑफ ट्रस्ट एंड ट्रॉमा' शीर्षक वाले इस संस्मरण में अमेरिका राष्ट्रपति की संभावित सुरक्षा चूकों की एक पूरी सीराज का विस्तार से वर्णन किया गया है. 28 अक्टूबर को लॉन्च हुई इस किताब में ड्वेनयेन ने एजेंट को 'डेल' (कोड नेम) नाम देते हुए दावा किया है कि उसके प्रेमी ने पूर्व फर्स्ट लेडी के लैविश बाथरूम में सेक्स करने का सुझाव दिया था. किताब में महिला ने आगे लिखा कि मेरे प्रेमी ने कहा- 'हमें मिशेल [ओबामा] के बाथरूम में मौजूद दुनियाभर की सबसे लक्जरी सुविधाओं के बीच सेक्स करना चाहिए.'
चौकाने वाला खुलासा
एबीसी न्यूज ने गुग्लील्मी के हवाले से कहा, 6 नवंबर, 2022 को, सिक्योरिटी में शामिल एक सीक्रेट एजेंट एक ऐसी महिला को ले गया था, जिसके पास बिना अनुमति के संरक्षित व्यक्ति के निवास में जाने का अधिकृत एक्सेस नहीं था. जैसे ही सीक्रेट सर्विस टीम को घटना के बारे में पता चला, इसमें शामिल एजेंट को तुरंत निलंबित कर दिया गया. पूरी जांच के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया. उस दौरान पूर्व राष्ट्रपति और प्रथम महिला मौजूद नहीं थीं'.