US Secret Service offers Obamas' Hawaii home for sex: एक अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट को अपनी प्रेमिका को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पर्सनल प्रॉपर्टी में ले जाकर कथित तौर पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. एक बेस्ट सेलर किताब में दावा किया गया है एजेंट ने फर्स्ट लेडी के बाथरूम में उसके साथ सेक्स करने की पेशकश की थी. आपको बताते चलें कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा के लिए नियुक्त सीक्रेट एजेंट पर काम में लापरवाही, सर्विस रूल का उल्लंघन का भी आरोप लगा. यही स्पाई 2022 में हवाई के सी बीच पर स्थित ओबामा की पर्सनल प्रॉपर्टी पर अपनी प्रेमिका को ले गया था. ऐसा करके उसने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया था. ऐसे कई आरोपों के सच साबित होने के बाद उसे निकाल दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर पर नहीं थी फर्स्ट लेडी


एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्पाई एजेंट की पूर्व प्रेमिका कोरयेह ड्वेनयेन ने अपनी किताब में ये चौकाने वाला खुलासा किया तब पब्लिक डोमेन में ये जानकारी पहुंची. इसके बाद जांच हुई और स्पाई एजेंट पर चार्ज फिक्स हुए थे.


'अंडरकवर हार्टब्रेक: ए मेमॉयर ऑफ ट्रस्ट एंड ट्रॉमा' शीर्षक वाले इस संस्मरण में अमेरिका राष्ट्रपति की संभावित सुरक्षा चूकों की एक पूरी सीराज का विस्तार से वर्णन किया गया है. 28 अक्टूबर को लॉन्च हुई इस किताब में ड्वेनयेन ने एजेंट को 'डेल' (कोड नेम) नाम देते हुए दावा किया है कि उसके प्रेमी ने पूर्व फर्स्ट लेडी के लैविश बाथरूम में सेक्स करने का सुझाव दिया था. किताब में महिला ने आगे लिखा कि मेरे प्रेमी ने कहा- 'हमें मिशेल [ओबामा] के बाथरूम में मौजूद दुनियाभर की सबसे लक्जरी सुविधाओं के बीच सेक्स करना चाहिए. इसमें डरने की बात नहीं है, किसी को कुछ भी पता नहीं चलेगा.'


चौकाने वाला खुलासा


एबीसी न्यूज के अनुसार, उसने ये भी कहा, कुछ भी हो जाए तो वह ही मुसीबत में फंसेगा. तुमको चिंता करने की जरूरत नहीं है. यूएस सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने एबीसी न्यूज से पुष्टि की कि ऐसी घटना हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप एजेंट को बर्खास्त कर दिया गया. 


एबीसी न्यूज ने गुग्लील्मी के हवाले से कहा, 6 नवंबर, 2022 को, सुरक्षात्मक कार्यों में शामिल एक गुप्त सेवा एजेंट एक ऐसी महिला को लाया, जिसके पास बिना अनुमति के संरक्षित व्यक्ति के निवास में जाने का अधिकृत एक्सेस नहीं था. जैसे ही सीक्रेट सर्विस टीम को घटना के बारे में पता चला, इसमें शामिल एजेंट को तुरंत निलंबित कर दिया गया. पूरी जांच के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया. घटना के वक्त अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और प्रथम महिला मौजूद नहीं थे'.