काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर से कई रॉकेट दागे गए हैं. यह हमला काबुल के पावर स्टेशन के पास हुआ है. हालांकि, अभी तक इस हमले में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इन हमलों में पावर प्लांट चपेट में आ सकता था.



पिछले महीने भी हुए थे काबुल में हमले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान में काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 26 अगस्त को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 100 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. उस समय हमले की जिम्मेदारी ISIS-K ने ली थी. यह हमला ऐसे समय पर हुआ था, जब अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और भारत समेत दुनियाभर के तमाम देश अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को रेस्क्यू रहे थे. हालांकि, हमले के कुछ घंटों बाद ही अमेरिका ने इसका बदला लिया था. 


यह भी पढ़ें: मौत की अटकलों के बीच मुल्‍ला बरादर बोला- 'जिंदा हूं मैं', हक्कानी पर दिया ये जवाब


LIVE TV