नई दिल्ली: उत्तरी बुर्किना फासो के दाब्लो में रविवार को कुछ बंदूकधारियों ने एक चर्च पर हमला कर पादरी और प्रार्थना कर रहे पांच अन्य लोगों की हत्या कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.


दाब्लो के मेयर उस्माने जोंगो ने कहा, 'प्रार्थना के दौरान सुबह करीब नौ बजे हथियारबंद लोगों ने चर्च पर हमला किया. लोगों ने जब वहां से भागने की कोशिश की तो उन्होंने उनपर गोलियां चलाईं'. 


जोंगो ने बताया कि सुरक्षा बलों के अनुसार करीब 20-30 हमलावर थे. उन्होंने कुछ लोगों को बंधक बना लिया.


हमले में प्रार्थना करा रहे पादरी सहित छह लोगों की हत्या कर दी गई.


बंदूकधारियों ने चर्च, कुछ दुकानों और एक कैफे को आग लगा दी. वहां से वे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र तक गए, उन्होंने केन्द्र को लूटा और एक नर्स के वाहन को आग लगा दी.