Bangladesh Elections Yunus: बांग्‍लादेश आज अपनी आजादी का दिन विजय दिवस मना रहा है. इस बीच अंतरिम सरकार के मुख्‍य सलाहकार मोहम्‍मद यूनुस ने बड़ा ऐलान कर दिया है. देश में अशांति के माहौल के बीच बढ़ते दबाव को देख मोहम्मद यूनुस ने चुनाव की  तारीखों को लेकर अहम जानकारी दी है. इसके साथ ही यूनुस ने जता दिया है कि वे बांग्‍लादेश की कुर्सी जल्‍दी छोड़ने के मूड में नहीं हैं. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद से अंतरिम सरकार ही बांग्लादेश में प्रशासन कर रही है, जिसके प्रमुख मोहम्मद यूनुस हैं. इस दौरान हिंदुओं पर जमकर अत्‍याचार हो रहे हैं और देश में अशांति व तनाव का माहौल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: दुबई में भारतीय महिला ने खोला कैफे, 1 लाख रुपए में बिक रही 1 कप चाय, प्रजेंटेशन ही कर देगा दंग


देश की जनता को थमा दिया लंबा इंतजार


सत्ता संभालने के बाद से ही अंतरिम सरकार से चुनाव की तारीखों का ऐलान करने की मांग की जा रही है. अब कहीं जाकर मोहम्मद यूनुस ने चुनावों की तारीख को लेकर घोषणा तो की लेकिन देश के हाथ लंबा इंतजार ही लगा है. यूनुस ने कहा है कि चुनाव 2025 के अंत में या फिर 2026 के शुरुआत में होंगे.  


यह भी पढ़ें: दादा कर रहा था अपनी पोतियों-बहुओं का रेप, बच्चियों ने सांता क्‍लॉज को लिखी चिट्ठी, पढ़कर रो देंगे


पिछले महीने ही कर दिया था इंकार
 
बांग्लादेश की आजादी की 53वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने राजधानी ढाका में राष्ट्रीय स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए चुनाव की तारीखों के बारे में ऐलान किया. उन्‍होंने कहा कि 2025 के अंत तक या फिर 2026 की शुरुआत में बांग्लादेश में आम चुनाव होंगे. इससे पहले ही यूनुस ने संकेत दे दिए थे कि बांग्‍लादेश में जल्‍द चुनाव नहीं होंगे. इसके पीछे उन्होंने संविधान और चुनाव आयोग समेत अन्य संस्थाओं में सुधार का हवाला दिया था.  


यह भी पढ़ें: कौन हैं पाकिस्‍तान के टॉप 5 सबसे अमीर हिंदू और कितनी है नेटवर्थ? पेशे जानकार होगी हैरानी


बता दें कि आरक्षण के खिलाफ आंदोलन के चलते शेख हसीना की सरकार सत्‍ता से बाहर हो गई थी. छात्र आंदोलन पर उतर आए थे और पूरे बांग्‍लादेश में विरोध भड़क गया था, जिसके बाद शेख हसीना को इस्‍तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था. तब से ही वे दिल्‍ली में हैं. इसके बाद से ही बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर जमकर अत्‍याचार हो रहे हैं.