ट्रंप से हार के बाद ये कौनसा चुनाव लड़ने जा रहीं कमला हैरिस? घबराकर दोफाड़ हुए डेमोक्रेटस
Advertisement
trendingNow12560273

ट्रंप से हार के बाद ये कौनसा चुनाव लड़ने जा रहीं कमला हैरिस? घबराकर दोफाड़ हुए डेमोक्रेटस

Kamala Harris future plans: कमला हैरिस अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद का चुनाव हार गई हैं. ट्रंप से चुनाव हारने के बाद कमला हैरिस के भविष्‍य को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इसे लेकर अब जो खबर सामने आई है, उसे लेकर डेमोक्रेट्स का एक बड़ा तबका टेंशन में है.

ट्रंप से हार के बाद ये कौनसा चुनाव लड़ने जा रहीं कमला हैरिस? घबराकर दोफाड़ हुए डेमोक्रेटस

Kamala Harris News: कमला हैरिस के चुनाव हारने के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि अब वे अगले 4 साल तक क्‍या करेंगी. इसे लेकर जानकारी सामने आ रही है कि साल 2028 के अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में उतरने से पहले वे साल 2026 में कैलिफोर्निया के गवर्नर का चुनाव लड़ सकती हैं. इस मुद्दे पर कमला हैरिस के शीर्ष सहयोगी और करीबी लोग दोफाड़ हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: न्‍यूज एंकर ने ट्रंप पर टिप्‍पणी करते हुए की एक गलती, अब चैनल भरेगा 127 करोड़ रुपए

कुछ लोगों का मानना है कि हैरिस को 2026 में कैलिफोर्निया के गवर्नर का चुनाव लड़ने के लिए घर जाना चाहिए. इससे यह पता चलेगा कि क्‍या अगले राष्‍ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक का नामांकन जीत सकती हैं या नहीं. वहीं एक पक्ष का कहना है कि राष्‍ट्रपति चुनाव लड़ने के बाद गवर्नर का चुनाव लड़ना एक स्‍टेप नीचे आने जैसा है.

यह भी पढ़ें: दुबई में भारतीय महिला ने खोला कैफे, 1 लाख रुपए में बिक रही 1 कप चाय, प्रजेंटेशन ही कर देगा दंग

गवर्नर का चुनाव तय कर सकता है काफी कुछ

डेमोक्रेट्स के एक धड़े को चिंता है कि वे दावेदार जो, बाइडेन और हैरिस के चुनाव लड़ने के समय से इंतजार में हैं. अब उनसे कमला हैरिस अपनी ही पार्टी के अंदर हार सकती हैं. इससे उनका साल 2028 के राष्‍ट्रपति चुनाव में लड़ने की संभावना का अंत हो जाएगा. ऐसे में गवर्नर के चुनाव में उतरना ऐसा है जो उन्‍हें इस रेस से बाहर कर देगा.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में अमेरिका में क्‍यों एक घंटा पीछे कर दी जाती है घड़ी? तंग आकर सुसाइड कर लेते हैं लोग

10 साल तक कर चुकी हैं कैलिफोर्निया की सेवा

कमला हैरिस कैलिफोर्निया 3 बार चुनी जा चुकी हैं, उन्होंने राज्य अटॉर्नी जनरल और अमेरिकी सीनेटर के रूप में संयुक्त रूप से 10 वर्षों तक इस राज्‍य में अपनी सेवाएं दीं. सीएनएन की रिपोर्ट्स के अनुसार जब गवर्नर चुनाव के कई प्रमुख उम्मीदवारों से इस बारे में बता की गई तो कई ने कहा कि यदि कमला हैरिस चुनाव में उतरती हैं तो वे चुनाव से हट जाएंगे.

एकसाथ दोनों काम करना संभव नहीं

वहीं एक दर्जन से अधिक वर्तमान और पूर्व हैरिस सलाहकारों और कैलिफोर्निया के अन्य शीर्ष डेमोक्रेट्स से बातचीत में एक बात सामने निकलकर आई कि हैरिस के लिए दोनों काम एकसाथ करना संभव नहीं होगा. यानी कि या तो वे गवर्नर का चुनाव लड़ सकती हैं या अमेरिकी राष्‍ट्रपति का क्‍योंकि गवर्नर के पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ही राष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए अभियान शुरू करना होगा. ऐसे में वे 2 जिम्‍मेदारियां एकसाथ कैसे निभाएंगी.

क्‍या छोड़ देंगी राष्‍ट्रपति बनने का सपना?

हैरिस के टॉप एडवाइजर्स का मानना ​​है कि गवर्नर की दौड़ में शामिल होने के लिए साल 2025 की गर्मियों तक उन्‍हें अपने इरादे स्पष्ट करने होंगे. यानी कि ट्रंप द्वारा नया कार्यकाल शुरू करने के तुरंत बाद ही उन्‍हें यह निर्णय लेना होगा कि क्‍या वह राष्ट्रपति बनने का अपना सपना जल्‍द ही छोड़ देंगी?

Trending news