Gold Tea in Dubai: दुबई में भारतीय महिला द्वारा खोले गए कैफे में 1 कप चाय 1 लाख रुपए में बिक रही है. इस 'महा स्पेशल' चाय का नाम गोल्ड कड़क चाय है.
Trending Photos
1 Lakh Rupees per Cup Tea: 1 कप चाय की ज्यादा से ज्यादा कीमत कितनी हो सकती है? इसका जवाब होगा कि 5 स्टार होटल में भी चाय की कीमत 5 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होगी. लेकिन दुबई के एक कैफे में एक खास तरह की चाय इतनी महंगी बिक रही है कि सुनकर लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं. इस 1 कप चाय की कीमत 1 लाख रुपए है. दुबई का यह कैफे भारतीय मूल की महिला का है.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में अमेरिका में क्यों एक घंटा पीछे कर दी जाती है घड़ी? तंग आकर सुसाइड कर लेते हैं लोग
चांदी का कप सोने की पत्ती
दुबई के बोहो कैफे में यह लखपति चाय सर्व की जा रही है. इस कैफे की मालकिन का नाम सुचेता शर्मा है, जो कि भारतीय मूल की उद्यमी हैं. इस चाय की कीमत AED 5000 (लगभग 1.14 लाख रुपये) है. इस चाय की भारी भरकम कीमत के पीछे कई खास बातें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं पाकिस्तान के टॉप 5 सबसे अमीर हिंदू और कितनी है नेटवर्थ? पेशे जानकार होगी हैरानी
यह चाय चांदी के कप में सर्व की जाती है और इसमें 24 कैरेट सोने की पत्ती होती है. चाय के साथ गोल्ड की परत वाला क्रोइसैन भी सर्व किया जाता है. साथ ही गोल्ड का एक स्मृति चिन्ह भी दिया जाता है, जिसे ग्राहक रख सकते हैं. इस चाय का नाम गोल्ड कड़क टी है. जब से यह गोल्ड कड़क टी इंटरनेट पर वायरल हुई है, लोग इसे लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि इस चाय को पीने के लिए तो ईएमआई लेनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देगी इस लड़की के हनीमून की कहानी, Photo देख लोग बोले - तुम हिम्मत...
गोल्ड आइसक्रीम भी मशहूर
बोहो कैफे डीआईएफसी के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में है. इसकी गोल्ड टी ही नहीं मेन्यू की कई अन्य चीजें भी खासी दिलचस्प हैं. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बोहो कैफे के मेन्यू के प्रीमियम आइटम्स में गोल्ड स्मारिका कॉफी, गोल्ड-डस्टेड क्रोइसैन, गोल्ड ड्रिंक और गोल्ड आइसक्रीम भी शामिल हैं. इससे पहले बोहो कैफे की गोल्ड आइसक्रीम भी खासी चर्चा में रह चुकी है. कैफे की ऑनर सुचेता शर्मा अपने इन बेहद महंगे फूड आइटम्स को लेकर कहती हैं, 'हम उस बड़े समुदाय की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं, जो अल्ट्रा लग्जरी ट्रीटमेंट के साथ कुछ असाधारण चीजें चाहती है.