ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) के एक प्राइवेट कॉलेज की प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि बिंदी लगाने पर एक ‘पुलिस अधिकारी’ ने उन्हें प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद महिला ने पुलिस के आलाअधिकारियों तक गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है.


तेजगांव कॉलेज के पास का मामला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द टेलीग्राफ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता लोटा सुमद्देर (Lota Sumaddaer) तेजगांव कॉलेज (Tejgaon College) में लेक्चरर हैं. शनिवार सुबह वो कॉलेज के नजदीक पहुंची थीं तभी रास्ते में उन्हें एक पुलिस अफसर ने इस कदर परेशान किया कि वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.


ये भी पढ़ें- 'लाउडस्पीकर हटाओ वरना मस्जिद के सामने बजाएंगे हनुमान चालीसा', राज ठाकरे ने दी धमकी


पीड़िता को दी गईं गालियां


पुलिस को दी अपनी शिकायत में लोटा ने कहा कि बाइक पर सवार पुलिस अधिकारी ने उसे बिंदी लगाने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया. महिला प्रोफेसर ने कहा कि जब उन्होंने पुलिस अधिकारी की हरकत का विरोध किया तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.



कुचलने की कोशिश


लोटा सुमद्देर ने कहा कि आरोपी पुलिस अधिकारी ने अपनी बाइक से उन्हें टक्कर मारने की कोशिश भी की, लेकिन उन्होंने तेजी से एक तरफ जाकर खुद को बचा लिया. वहीं राजधानी के शेर-ए-बांग्ला नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी उत्पल बरुआ ने कहा, 'प्रोफेसर को आरोपी पुलिस अधिकारी का नाम याद नहीं है. लेकिन उन्होंने बाइक का एक नंबर पुलिस को दिया है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है.'


ये भी पढ़ें- एक जैसा दिख रहा इमरान खान और सिद्धू का हाल! राजनीति में दोनों की हुई ऐसी हालत