बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) में 4 अगस्त की शाम हुए धमाकों की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. इन धमाकों में 171 लोगों की जान चली गई, तो करीब 6000 लोग घायल हो गए. बेरूत पोर्ट पर पहला बड़ा धमाका शाम को करीब 6 बजकर 9 मिनट के आसपास हुआ और उसके बाद सिलसिलेवार धमाकों से ऐसा लगा, मानों पूरे शहर जलजले में समां गया हो. अब इस धमाके से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) सामने आया है, जिसमें धमाके के ठीक पहले की जिंदगी और उसके बाद की तबाही का मंजर साफ साफ दिख रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि एक कपल शॉपिंग मॉल (Shopping Complex) के ठीक सामने खड़ा हुआ है. जहां झटकों के साथ अचानक बिजली जाती है लेकिन शॉर्ट सर्किट के बाद तुरंत बिजली आ जाती है. इसके बाद धमाके के बाद उठे पॉवर वेब से पूरा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स थरथरा जाता है और कांच की बाहरी दीवारें झटके से गिर जाती हैं. लोगों में भगदड़ मच जाती है.


VIDEO