PM Modi Australia Visit: प्रसिद्ध भजन और गजल गायक अनूप जलोटा का कहना है कि दुनिया भर में लोग पीएम मोदी से प्यार करते हैं. उन्होने कहा, यहां तक कि पाकिस्तान भी उन्हें प्यार करता है. पाकिस्तान में लोग कहते हैं कि उन्हें मोदी जी जैसे नेता की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जलोटा सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में मीडिया से बात कर रहे थे जहां पीएम का सामुदायिक कार्यक्रम जल्द ही आयोजित जाने वाला है  जलोटा ने कहा, ‘सिडनी में जितने भी लोग हैं वे सब मोदी जी को बहुत प्यार करते हैं, उनके मन में एक ही इच्छा है कि मोदी देश के परमानेंट बन जाएं.’


 



बता दें पीएम मोदी तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया के दौर पर हैं. पीएम मोदी राजकीय अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर रहे हैं


क्यूडोस बैंक एरीना के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे.


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आने की उम्मीद
कार्यक्रम के आयोजक इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन (आईएडीएफ) को बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है.


आईएडीएफ के निदेशकों में से एक जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया के एक सार्वजनिक सेवा प्रसारक को बताया, ‘भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय नौ साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने को लेकर उत्साहित है. वह 2014 में ऑस्ट्रेलिया आए थे और सिडनी के सामुदायिक स्वागत समारोह में एक बड़ी भीड़ ने उनका स्वागत किया था.’


पीएम मोदी के समर्थकों ने ब्रिसबेन और कैनबरा से लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है.


ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8% हैं भारतीय मलू के लोग
ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं. ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं. उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी.


मोदी और अल्बनीज के बीच बुधवार को द्विपक्षीय बैठक होगी.