ब्रासीलिया: ब्राजील (Brazil) में दो जुड़वां बहनों (Twin sisters) को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया और इस हत्याकांड का लाइव प्रसारण भी किया गया. हत्यारों ने वारदात को इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव दिखाया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का हाथ है.


House से निकालकर ले गए हत्यारे 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘द सन’ में छपी खबर के मुताबिक, ब्राजील (Brazil) के पैकाजस में रहने वालीं 18 वर्षीय विवाहित जुड़वां बहनें अमालिया और अमांडा अल्वेस (Amalia and Amanda Alves) की हाल ही में सड़क किनारे गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर दोनों बहनों को उनके घर से निकालकर ले गए और फिर कुछ ही दूरी पर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. इस पूरी वारदात को हत्यारों ने इंस्टाग्राम पर लाइव दिखाया.


ये भी पढ़ें-घर पहुंचने की जल्दबाजी में Corona Positive ने बदला रूप, Burka पहनकर की हवाई यात्रा, पर एक गलती से पकड़ा गया


Shoot करने से पहले जूड़ा बनाने को कहा 


अमांडा की तीन साल की बच्ची है जबकि अमालिया हाल ही में मां बनी थी. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में एक 17 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हमलावर दोनों बहनों को उनके घर से निकालकर पास की सड़क पर लेकर आये. यहां पहले उनसे जूड़ा बनाने को कहा गया. इसके बाद उन्हें जमीन पर बैठाकर पीछे से गोली मार दी.


Drug Dealers के बारे में थी जानकारी


पुलिस ने हत्याकांड की वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन स्थानीय लोग इसे ड्रग्स से जोड़कर देख रहे हैं. उनका कहना है कि दोनों बहनों को तस्करों के बारे में काफी जानकारी थी. लोकल न्यूजपेपर Jornal de Brasília की खबर के अनुसार, अमालिया और अमांडा अल्वेस को स्थानीय ड्रग्स डीलरों के बारे में काफी जानकारी थी और यही जानकारी उनकी मौत की वजह बनी. जिस नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो पहले भी कई बार अरेस्ट हो चुका है.