लंदन: ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने विंडरश घोटाले के लिए एक बार फिर व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है. यह प्रवासियों को गलत तरीके से ब्रिटिश नागरिकता से वंचित रखने से जुड़ा हुआ मामला है. हाल में खुलासा हुआ था कि सैकड़ों भारतीय नागरिकों को भी इस घोटाले का शिकार होना पड़ा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विंडरश पीढ़ी ब्रिटेन के पूर्व उपनिवेश के ऐसे नागरिकों से जुड़ा हुआ है जो 1973 से पहले आए थे, जब राष्ट्रमंडल देशों के ऐसे नागरिकों के ब्रिटेन में रहने और काम करने के अधिकार खत्म कर दिए गए थे.


उनमें से अधिकतर लोग जमैका या कैरीबियाई मूल के थे जो विंडरश नामक जहाज से पहुंचे थे. आव्रजन मामले पर ब्रिटेन की सरकार के रूख से भारतीय और दक्षिण एशियाई देशों के अन्य नागरिक भी प्रभावित हुए थे.



ब्रिटेन के गृह मंत्री जाविद द्वारा सोमवार को दिए गए अद्यतन जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन में गलत तरीके से राष्ट्रमंडल देशों के नागरिकों को नागरिकता अधिकार से वंचित करने में कुल 737 भारतीयों ने अपनी स्थिति की पुष्टि की है. उनमें से अधिकतर (559) 1973 से पहले ब्रिटेन पहुंचे थे जब आव्रजन के नियम बदल गए थे जबकि अन्य या तो बाद में आए या तथाकथित ‘‘विंडरश पीढ़ी’’ के परिवार के सदस्य थे.


पाकिस्तानी मूल के वरिष्ठ मंत्री जाविद ने कहा, ‘‘इस समीक्षा के माध्यम से जिन लोगों की पहचान हुई है उनसे मैं निजी तौर पर माफी मांगता हूं और मैं सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें सहयोग मिले और मुआवजा योजना में उन्हें शामिल किया जाए.’’