घुटनों के बल बैठकर किया था प्रपोज, ब्रिटेन के पीएम सुनक ने सुनाई अपनी लव स्टोरी
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी और अपनी पत्नी अक्षता को लेकर उन्होंने कहा कि वो उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम के रूप में काम करती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पत्नी अक्षता की मदद से वो ज्यादा बेहतर काम कर पाते हैं.
हाउस ऑफ कॉमन्स में 'भगवद गीता' पर हाथ रखकर संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बतौर प्रधानमंत्री 100 दिन पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने लव लाइफ को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई हैं. उन्होंने कहा जब उन्होंने अपनी पत्नी को प्रपोज किया तो वो घुटने के बल बैठ गए थे.
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी और अपनी पत्नी अक्षता को लेकर उन्होंने कहा कि वो उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम के रूप में काम करती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पत्नी अक्षता की मदद से वो ज्यादा बेहतर काम कर पाते हैं.
पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात और कर दिया था प्रपोज
उन्होंने खुलासा किया कि अमेरिका में पढ़ाई के दौरान अक्षता के साथ उनकी मुलाकात हुई थी. वो अक्षता को दिल दे बैठे और उन्हें एक घुटने के बल बैठकर रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया था. उन्होंने बताया कि उनकी इंगेजमेंट कैलिफोर्निया में हाफ मून बे में हुई थी.
सुनक ने कहा कि आज वो सबसे ज्यादा पत्नी अक्षता पर फोकस रखते हैं. वो उन्हें उनके कामों में मदद करती हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए पत्नी के सहयोग के बिना कोई भी काम संभव नहीं होता. इस दौरान उन्होंने कहा, 'ब्रिटिश जनता के जीवन को बेहतर बना सकता हूं, और बेहतर बनाउंगा. इसके लिए मैं दिन-रात मेहनत कर रहा हूं.'
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने धर्म को लेकर कहा कि हिंदू धर्म में धर्म को एक अवधारणा माना गया है, जिसका सीधा मतलब कर्तव्यों से है. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था. सुनक के पैरेंट्स चाहते थे कि वो एक बेहतर जीवन जी सकें और ब्रिटेन के वातावरण में फिट हो सकें.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं