लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कब्रिस्तान में कब्रों के साथ छेड़छाड़ के मामले की जांच में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिलने पर ईसाई समुदाय के लोगों ने रविवार को यहां प्रदर्शन किया. यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर ओकारा जिले के एक गांव में 12 मई को 30 कब्रों के साथ छेडछाड़ की गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना के बाद मुसलमानों और ईसाइयों के बीच तनाव फैल गया. छह दिन बाद भी इस मामले की जांच में पुलिस को जब सफलता नहीं मिली तो स्थानीय ईसाइयों ने ओकारा थाने के सामने प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. ओकारा के जिला पुलिस अधिकारी अतहर इस्माइल ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस इस घटना में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार करेगी.



उसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ बदमाश लोग इस घटना के पीछे हो सकते हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य हिंसा फैलाना जान पड़ता है.’’