Dutch Police Arrest Man With Fake Boris Johnson Licence: पूरे यूरोप में सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त कायदे और कानून हैं. इस बीच नीदरलैंड में ड्रिंक एंंड ड्राइविंग का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया तो पूरे देश में हड़कंप मच गया. दरअसल ग्रोनिंगन में रात की गश्त कर रही डच पुलिस ने एक कार को पुल के पास खंबे से टकराते देखा तो फौरन वहां पहुंची. गाड़ी चला रहा शख्स नशे में एकदम टल्ली होने की वजह से बोलने की हालत में नहीं था. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल डीएल में उसका नाम बोरिस जॉनसन लिखा था. बोरिस जॉनसन यूरोप का एक जानामाना चेहरा हैं, वो ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं. ऐसे में मामला गंभीर लगा तो पुलिस ने फौरन बोरिस जॉनसन की डेट ऑफ बर्थ कंफर्म की तो वो भी उस कार्ड में मौजूद तारीख की तरह एकदम सही निकली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डच पुलिस ने फिर क्या किया?


वो शख्स अपना ब्रीथ एनलाइज टेस्ट कराने से मना कर रहा था. उसने खुद को वीवीआईपी बताया तो मामला और संदिग्ध लगने लगा. पुलिस टीम के हाथ पैर फूले तो फौरन आला अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी गई. स्काई न्यूज के अनुसार हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से जो ड्राइविंग लाइसेंस मिला था उस पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ-साथ 19 जून 1964 की उनकी जन्मतिथि भी थी, जो सही है. लाइसेंस इसी साल दिसंबर तक वैलिड दिख रहा था. मौके पर पहुंची टीम को सबसे पहले लगा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि पूर्व ब्रिटिश पीएम के साथ कोई अनहोनी हो तो नहीं हो गई. पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा कि आगे की पड़ताल में पता चला कि असली मिस्टर बोरिस जॉनसन उस समय नीदरलैंड में नहीं थे. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. जिसके बाद उस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 


आरोपी की पहचान हुई


आरोपी जेल में है. वो अपने किए की सजा भुगत रहा है. हालांकि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि यह जाली दस्तावेज़ कहां बनाया गया था, लेकिन रूस के एक पत्रकार ने ट्वीट करके कहा कि नकली ड्राइविंग लाइसेंस यूक्रेन में दुकानों पर आसानी से खरीदे जा सकते हैं.