Moscow Drone Attack News: रूस ने यूक्रेन पर मास्को पर मंगलवार सुबह ड्रोन हमलों की एक सीरीज लॉन्च करने का आरोप लगाया है.  रूसी रक्षा मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा कि कीव ने कम से कम आठ ड्रोन का उपयोग करके ‘आतंकवादी हमला’ किया था. अधिकारियों ने कहा कि कई इमारतों को मामूली नुकसान हुआ है. राजधानी शहर के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं ‘घटनास्थल पर’ मौजूद थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि सभी ड्रोन को इंटरसेप्ट कर लिया गया. मंत्रालय ने कहा, ‘उनमें से तीन इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर की वजह से नियंत्रण खो बैठे और अपने टारगेट से भटक गए. अन्य पांच ड्रोन को मॉस्को क्षेत्र में पैंटिर-एस सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम द्वारा मार गिराया गया.’ इससे पहले, मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि हमले 30 ड्रोन शामिल थे. अधिकारियों ने यह भी कहा है कि उनमें से कई गिराए जाने के बाद इमारतों पर गिरे.


कीव की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन सोमवार को यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख जनरल किरिलो बुडानोव ने कीव पर रूसी मिसाइल हमलों का जवाब देने की चेतावनी दी.


हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में रूसी राजधानी के ऊपर आसमान में धुएं के निशान दिखाई दे रहे हैं. जबकि कुछ में एक टूटी हुई खिड़की दिखाई दी. सोबयानिन ने टेलीग्राम पोस्ट में यह जानकारी दी कि दो लोगों ने चिकित्सा सहायता मांगी थी. उन्होंने कहा कि इस हमले से कई इमारतों को ‘मामूली नुकसान’ पहुंचा. सोबयानिन ने बताया कि हमले में क्षतिग्रस्त हुईं दो इमारतों में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया है।


मॉस्को पर हमले यूक्रेन की राजधानी कीव पर रात भर हुए रूसी ड्रोन हमलों के जवाब में हुए हैं, जिनमें कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा ने 20 से अधिक ड्रोनों को रोक दिया लेकिन गिरने वाले मलबे ने इमारतों में आग लगा दी.