सिडनी: ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में रिकॉर्ड तोड़ सूखे के बीच दशक में पहली बार व्यापक जल प्रतिबंधों की मंगलवार को घोषणा की गई. न्यू साउथ वेल्स सरकार ने बताया कि सिडनी क्षेत्र के जलाशयों में 1940 के दशक के बाद से जलस्तर लगातार कम हो रहा है और अगले सप्ताह से प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिणपूर्वी राज्य की जलमंत्री मेलिंडा पावे ने एक बयान में कहा, ‘‘न्यू साउथ वेल्स में रिकॉर्ड सूखा पड़ रहा है. सिडनी में जल प्रतिबंध का मतलब है कि न्यू साउथ वेल्स के लोग जल संरक्षण में योगदान देंगे.’’


सिडनी में नल खुला छोड़ने या बगीचों में पानी देने के लिए छिड़काव प्रणाली का इस्तेमाल करने पर लोगों को 220 आस्ट्रेलियाई डॉलर और कारोबारियों को 550 आस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.


इससे पहले सिडनी में 2009 में जल प्रतिबंध लगाए गए थे. उस समय भीषण सूखे के बीच सभी बड़े शहरों में पानी के इस्तेमाल की सीमा तय की गई थी. यह प्रतिबंध देश के कुछ हिस्सों में एक दशक से भी अधिक समय तक रहा था.


(इनपुट: एजेंसी AFP)