तोक्यो : जापान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी. हालांकि, बुधवार को किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिलने पर चेतावनी हटा ली गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद कम से कम 16 लोग घायल हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने मंगलवार को चेतावनी दी थी कि उत्तरी तोक्यो में जापान के सागर के तट पर एक मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. लेकिन 10 सेंटीमीटर की लहरें ही दर्ज की गईं.


एजेंसी ने भूकंप के करीब ढाई घंटे बाद सुनामी की चेतावनी रद्द कर दी. भूकंप के झटके राजधानी तोक्यो में महसूस किए गए.


प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पत्रकारों से कहा कि उनकी सरकार क्षेत्र में संभावित बचाव अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है और उन्होंने नागरिकों को भूकंप के बाद के तेज झटकों के लिए सतर्क रहने को लेकर आगाह किया.