Earthquake in Turkey Syria: फिर भूकंप के झटकों से दहले तुर्किये और सीरिया, 6.3 रिक्टर स्केल के Earthquake से हिल उठी इमारतें
Earthquake in Turkey and Syria: तुर्किये और सीरिया को एक बार फिर जोरदार झटका लगा है. दोनों देशों में सोमवार को 6.3 रिक्टर स्केल का भूकंप आया, जिसके बाद लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर की ओर भागने लगे.
Earthquake Jolts Turkey, Syria Again: करीब 2 सप्ताह पहले आए विनाशकारी भूकंप से तुर्किये और सीरिया अभी उबर भी नहीं पाए हैं कि एक बार फिर सोमवार की शाम वहां की जमीनें दहल उठी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किये-सीरिया बॉर्डर पर 6.3 रिक्टर स्केल का भूंकप आया, जिसके झटके दोनों देशों में महसूस किए गए. भूकंप आते ही दोनों देशों में जमीन हिलने लगी, जिसके चलते इमारतों में रह रहे लोग डर के मारे उसे खाली कर बाहर भागने लगे.
तुर्किये-सीरिया बॉर्डर पर था भूकंप का केंद्र
यूरोपीयन भूमध्य भूकंप केंद्र (EMSC) के मुताबिक भूकंप का केंद्र तुर्किये-सीरिया बॉर्डर (Earthquake in Turkey and Syria) पर जमीन के करीब 2 किमी अंदर था. इस भूकंप का असर तुर्किये और सीरिया दोनों में देखने को मिला. दोनों जगह भूकंप आते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए खुले स्थानों की ओर भागते नजर आए. इस भूकंप में क्या नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
इससे पहले 6 फरवरी को आया था भूकंप
बताते चलें कि इससे पहले 6 फरवरी को तुर्किये में 7.8 रिक्टर स्केल का विनाशकारी भूकंप (Earthquake in Turkey and Syria) आया था. जिसके असर से तुर्किये और सीरिया के कई प्रांतों में सैकड़ों हाई राइज बिल्डिंगें ढह गईं. उस भूकंप में अब तक 46 हजार लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग अब भी मलबे में दबे हैं. जिन्हें निकाला जा रहा है.
लोगों में बुरी तरह बैठ गई है दहशत
उस भूकंप की मार से तुर्किये और सीरिया (Earthquake in Turkey and Syria) अभी तक उबर नहीं पाए हैं. दोनों देशों में इस विनाशकारी भूकंप के बाद से रह-रहकर ऑफ्टरशॉक (भूकंप के हल्के झटके) लग रहे हैं. जिसके चलते लोगों में भूकंप की दहशत बुरी तरह बैठ गई है. लोग जान बचाने के लिए खुले में तंबू लगाकर अपने आपको बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन शून्य से नीचे का तापमान उन्हें बाहर भी सुरक्षित तरीके से जीने नहीं दे रहा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे