ब्रसेल्स: बेल्जियम (Belgium) के रहने वाले लॉरेंट सिमंस (Laurent Simons) ने महज 11 साल की उम्र में फिजिक्स विषय में बैचलर की डिग्री हासिल कर ली है. इसके साथ ही लॉरेंट सबसे कम उम्र में ग्रेजुएट होने वाले दुनिया के दूसरे शख्स बन गए हैं. हैरान करने वाली बात ये भी है कि ग्रेजुएट होने में जहां लोगों को कम से कम तीन साल लगते हैं, वहीं लॉरेंट ने इसे सिर्फ 1 साल में ही पूरा कर लिया.


ग्रेजुएट होने पर लॉरेंट ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंट सिमंस ने Antwerp यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. लॉरेंट ने कहा कि मैंने कभी भी इस बात की चिंता नहीं की कि मेरी उम्र कम है. मुझे तो सिर्फ ज्ञान लेना था.


ये भी पढ़ें- फेस मास्क का अजब-गजब इस्तेमाल, Photos देख नहीं रोक पाएंगे हंसी


VIDEO



इंसान को अमर बनाना है लक्ष्य


लॉरेंट सिमंस (Laurent Simons' Dream) ने कहा कि मैं इंसान के बॉडी पार्ट्स को मशीन से बदलना चाहता हूं. इंसान को अमर बनाना मेरा लक्ष्य है. मैंने इसके लिए योजना भी बना ली है. यह एक मुश्किल पहेली की तरह है. क्वांटम फिजिक्स में मैंने छोटे-छोटे पार्टिकल के बारे में पढ़ाई की है.


बेस्ट प्रोफेसर के साथ काम करना चाहते हैं लॉरेंट


उन्होंने आगे कहा कि मैं दुनिया के बेस्ट प्रोफेसर के साथ काम करना चाहता हूं. मैं इंसान के दिमाग की स्टडी करना चाहता हूं. मैं जानना चाहता हूं कि दिमाग कैसे काम करता है?


ये भी पढ़ें- मैदान में घास काट रही थी महिला, तभी अचानक पास आया प्लेन; मारी जोरदार टक्कर


8 साल की उम्र में पास की हाई स्कूल की परीक्षा


जान लें कि लॉरेंट सिमंस ने सिर्फ 8 साल की उम्र में हाई स्कूल की परीक्षा पास कर ली थी. पिछले साल उन्होंने क्वांटम फिजिक्स के बारे में पढ़ने का फैसला किया था.


LIVE TV