Falsely accused of rape America: कानून और न्‍याय व्‍यवस्‍था आरोपियों को सजा दिलाने और पीडि़त को न्‍याय दिलाने के लिए होती है. हालांकि कई बार इसमें निर्दोष लोग फंसकर बर्बाद हो जाते हैं. कई बार लोग जान बूझकर इन कानूनों का गलत इस्‍तेमाल अपने फायदे के लिए या किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं. अमेरिका में भी ऐसा एक मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सर्दियों में अमेरिका में क्‍यों एक घंटा पीछे कर दी जाती है घड़ी? तंग आकर सुसाइड कर लेते हैं लोग


रेप के कानून का किया गलत इस्‍तेमाल


अमेरिका में रेप कानून का दुरुपयोग करते हुए 3 खिलाड़ियों को लंबे समय तक कानूनी विवाद में उलझाकर रखा गया. एक महिला ने इन तीनों पर रेप का झूठा आरोप लगाया था. इसके लिए झूठी कहानी गढ़ी और 18 साल तक परेशान करके रखा. अब उस महिला ने कुबूल किया है उसने झूठे आरोप लगाए थे. उसने ऐसा उन्‍हें सबक सिखाने के लिए किया था.


यह भी पढ़ें: कौन हैं पाकिस्‍तान के टॉप 5 सबसे अमीर हिंदू और कितनी है नेटवर्थ? पेशे जानकार होगी हैरानी


डांस पार्टी में आई और फिर लगाया रेप का झूठा केस


13 मार्च 2006 में अमेरिका में क्रिस्टल मैंगम और एक अन्‍य डांसर को पार्टी में परफॉर्म में बुलाया गया था. यह पार्टी ड्यूक यूनिवर्सिटी के लैक्रोस खिलाड़ियों द्वारा आयोजित की गई थी. परफॉर्मेंस के बाद, मैंगम ने आरोप लगाया कि 3 खिलाड़ियों- डेविड इवांस, कोलिन फिनर्टी और रीड सेलिगमैन ने उनके साथ रेप किया. कई साल तक यह केस चला और फिर पता चला कि ये आरोप झूठा था. लिहाजा खिलाड़ियों से आरोप हटा दिया गया था. इस मामले में सबूतों को छिपाने के आरोप में डरहम काउंटी के जिला अटॉर्नी माइक निफोंग (जो इस मामले में क्रिस्टल मैंगम के वकील थे) को भी बर्खास्‍त कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें: 2 विश्‍व युद्ध, 2 परमाणु हमले झेलकर भी खड़ी है दुनिया की सबसे पुरानी कंसट्रक्‍शन कंपनी, 1400 साल से लगातार चल रही


क्रिस्‍ट मैंगम खुद हत्‍या की दोष


कमाल की बात यह भी है कि 3 खिलाड़ियों पर रेप का झूठा केस लगाने वाली क्रिस्‍टल मैंगम खुद एक हत्या के मामले में दोषी पाई गईं. उन पर अपने ब्‍ऑयफ्रेंड की हत्‍या करने का आरोप है. हाल ही में क्रिस्‍टल मैंगम ने एक इंटरव्‍यू में सारी हकीकत बयान की और कहा - 'मैंने उन खिलाड़ियों के बारे में झूठ कहा था, उन्होंने मेरा रेप नहीं किया था. मैं बस यह चाहती थी कि उन्हें एहसास हो कि मैं उनसे प्यार करती हूं. वे इस सजा के लायक नहीं थे. उम्मीद है कि तीनों व्यक्ति मुझे माफ कर देंगे.'


यह भी पढ़ें: इस देश में कदम रखते ही बन जाएंगे करोड़पति, रहना-खाना-घूमना भी बहुत सस्‍ता