जोहानिसबर्ग: महात्मा गांधी के साथ देश में कई सत्याग्रह अभियानों में हिस्सा लेने वाली किशोरी सामाजिक कार्यकर्ता वलियम्मा मुनुस्वामी मुदलियार के जीवन पर भारत और दक्षिण अफ्रीका साथ मिलकर फिल्म बनाने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वलियम्मा पुरस्कार के दौरान की गई घोषणा
सालाना आयोजित होने वाले वलियम्मा पुरस्कार समारोह के दौरान यह घोषणा की गई. इसका आयोजन तमिल फेडरेशन ऑफ गौटेंग ने लेनासिया के इंडियन टाउनशिप में शनिवार को किया गया था. 


वलियम्मा की कब्र भी खोजी गई थी
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शांति नायडू और दिवंगत विरम्मा थांड्रे को सम्मानित किया गया. वलियम्मा को दक्षिण अफ्रीका की रंगभेद नीति वाली सरकार के खिलाफ उनकी अहिंसक लड़ाई के लिए जाना जाता है. नेल्सन मंडेला के राष्ट्रपति बनने के बाद वलियम्मा की कब्र खोजी गयी थी. 


इनपुटःभाषा