काठमांडू: फ्रांस के 69 वर्षीय एक नागरिक को यहां दो किशोरों को धन का लालच देकर कथित रूप से उनका यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक गुप्त सूचना के आधार पर काम करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को काठमांडू के थामेल क्षेत्र के जॉर्जेस इगोर हिमंस्की को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पीड़ित भी उनके साथ थे. पीड़ितों की उम्र 14 और 15 साल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


काठमांडू जिला अदालत में मामला दर्ज
नेपाल पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है, ‘‘ पुलिस ने फ्रांस के इस नागरिक के खिलाफ काठमांडू जिला अदालत में अप्राकृतिक यौन संबंध और बाल यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.’’ 


मदद के नाम पर करता था उत्पीड़न
काठमांडू पोस्ट ने एक जांचकर्ता को उद्धृत करते हुए बताया है कि आरोपी खुद को गरीब वर्ग और सड़क पर रहनेवाले बच्चों के मददगार के तौर पर पेश करता था. जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी को इससे पहले फ्रांस में भी इसी तरह के एक अपराध के मामले में 2000 में गिरफ्तार किया गया था. इस साल नेपाल में इस तरह के मामले में गिरफ्तार होने वाला हिमंस्की फ्रांस का तीसरा व्यक्ति है.