Telangana Student Died In Canada: कनाडा में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे तेलंगाना के छात्र की झील में डूबकर मौत हो गई. इससे भी दुखद यह कि छात्र ने अपने जन्मदिन के ही दिन दम तोड़ दिया. वह दोस्तों के साथ टोरंटो की झील पर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था और यह हादसा हो गया. परिवार ने केंद्र सरकार से छात्र के शरीर को जल्द से जल्द भारत ले आने के प्रबंध का अनुरोध किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रनीत की झील में डूबने से मौत


तेलंगाना के मीरपेट के रहने वाला प्रनीत कनाडा में अपनी मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रहा था. प्रनीत की टोरंटो के एक झील में डूबने से मौत हो गई. यह दुखद घटना उसके जन्मदिन पर ही घटी, जब वह अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहा था.


परिवार में मचा कोहराम


प्रनीत के परिवार को इस घटना की सूचना मिली तो कोहराम मच गया. परिजनों ने अपने बेटे के शव की भारत में वापसी के लिए सरकार से मदद की अपील की है. प्रनीत के पिता ने सरकार से अनुरोध किया है कि उनके बेटे का शव जितना जल्दी हो सके, भारत लाया जाए ताकि परिवार उसे अंतिम विदाई दे सके.


वीडियो में मस्ती करते दिखा प्रनीत


इस हादसे से जुड़े एक वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रनीत झील में कूद रहा है. दूसरे वीडियो में वह अपने दोस्तों के साथ एक मोटरबोट पर सेल्फी ले रहा था. ये वीडियो उस खुशी के पल को दर्शाते हैं जब प्रनीत और उसके दोस्त अपने समय का आनंद ले रहे थे. लेकिन यह आनंद दुखद अंत में बदल गया.