लंदन: प्यार का बंधन अटूट माना जाता है लेकिन जब इसमें कोई धोखा देता है तो सामने वाले के लिए बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि उसका भरोसा टूट जाता है. ऐसी ही घटना एक लड़की के साथ हुई. उसके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को नींद में बड़बड़ाने की आदत थी और ये उसपर बहुत भारी पड़ गई क्योंकि प्यार करने के साथ ही गर्लफ्रेंड (Girlfriend) उसका पूरा खर्चा भी उठाती थी.


गर्लफ्रेंड को धोखा दे रहा था शख्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बेली हंटर एक दिन अपने बॉयफ्रेंड (Cheater Boyfriend) साथ सो रही थीं. तभी अचानक उनकी आंख खुलती है. वह देखती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड नींद में बड़बड़ा रहा है और किसी दूसरी लड़की का नाम ले रहा है. इस पर बेली को अपने बॉयफ्रेंड पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत उस लड़की के नाम को फेसबुक (Facebook) पर सर्च किया. फिर खुलासा हुआ कि वह लड़की उसके बॉयफ्रेंड की फ्रेंड लिस्ट में थी. इससे बेली का शक और बढ़ गया.


ये भी पढ़ें- पत्नी बनी खूंखार, पति को पहले कुर्सी से बांधा; फिर करंट लगा-लगाकर मार डाला


पूछने पर बॉयफ्रेंड ने बताई ये कहानी


सुबह होने पर बेली ने अपने बॉयफ्रेंड से उस लड़की के बारे में पूछा तो वह चौंक गया. उसने बताया कि वह लड़की तो उसके साथ हाई स्कूल में पढ़ती थी. अब उनका कोई संबंध नहीं है. लेकिन बेली को अपने बॉयफ्रेंड की बात पर विश्वास नहीं हुआ. बेली ने अपनी तहकीकात जारी रखी.



दूसरी महबूबा ने किया ये खुलासा


बेली ने जांच की तो पता चला कि उस लड़की की शादी हो चुकी है. उसके बच्चे भी हैं. इसके बाद बेली ने उस लड़की को मैसेज किया और अपने बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा. इस पर वह लड़की भड़क गई और उसने बेली से कहा कि तुम अपने काम से काम रखो. वह तुम्हे अपनी गर्लफ्रेंड नहीं मानता है. तुम्हारे पागलों जैसे रवैये से वह परेशान है. वह तुम्हे छोड़ना चाहता है.


ये भी पढ़ें- अफगानियों पर मुन्नवर राणा ने बोला झूठ, इस भारतीय राजा से कांपते थे अफगान आक्रमणकारी


इसके बाद बेली का शक यकीन में बदल गया. उन्होंने इस पूरी घटना को एक टिकटॉक वीडियो के जरिए लोगों को बताया, जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद बेली ने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया.


LIVE TV