PM Modi in Greece: ब्रिक्स (BRICS) समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक दिन के दौरे पर ग्रीस पहुंचे हैं. करीब 40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर है. इससे पहले 1983 में इंदिरा गांधी ग्रीस गईं थीं. ग्रीक सिटी टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी के साथ 12 भारतीय बिजनेसमैन भी एथेंस पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि इनकी मुलाकात ग्रीस के एक बिजनेस टाइकून से कराई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम के स्वागत की भव्य तैयारियां


एथेंस बेस्ड बॉलीवुड डांस अकादमी के ग्रीक छात्र, ग्रीस में भारतीय प्रवासियों से जुड़े एक कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर चुके हैं. एथेंस में प्रधानमत्री मोदी के स्वागत समारोह से जुड़े इस आयोजन में इस संस्था के छात्र अपनी प्रस्तुति करेंगे. ग्रीस की पहली बॉलीवुड डांस अकादमी की निदेशक अन्ना दिमित्राटौ ने कहा उनकी टीम पीएम मोदी के इस दौरे से काफी उत्साहित है. इस दौरान उन्होंने फिल्म कभी खुशी कभी गम का गाना 'बोले चूड़ियां' गाया.


'हम खुद को सम्मानित महसूस कर रहे'


अकादमी की एक छात्रा ने कहा, 'हम बेहद उत्साहित हैं, यह ग्रीस में उनकी पहली यात्रा है. हम सच में बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. मैं पिछले छह साल से यहां हूं. यहां मैंने भरतनाट्यम से भारतीय नृत्य सीखा.' वहीं, कोरियोग्राफर सुमन रुद्र ने कहा, 'हम बहुत उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश में आ रहे हैं. हमने उनके स्वागत के लिए कुछ खास तैयारी की है. ग्रीक महिलाएं हमारे प्रधान मंत्री के स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों के साथ जुड़ेंगीं.' इस अकादमी के छात्रों ने नाटू-नाटू गाने पर भी डांस की प्रेक्टिस की है. कुल मिलाकर पीएम मोदी के स्वागत में जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वो पूरी तरह से हिट होने जा रहा है.


'जहां जाते हैं पीएम मोदी वहां के लोगों से सीधा जुड़ते हैं'


गौरतलब है कि पीएम मोदी की शख्सियत बेहद शानदार है. पीएम मोदी का औरा ऐसा है कि वो जहां भी जाते हैं, 140 करोड़ भारतवासियों के ब्रैंड एंबैसडर बनकर वहां के लोगों से सीधा कनेक्ट होते हैं और उनके दिल में भारत की अमिट छाप छोड़ते हैं. जापान से लेकर रसिया, ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका तक पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया, मेक फॉर इंडिया की जो झलक दिखाई है, वैसा ही कुछ नजारा अब एथेंस में दिख सकता है.