Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके खिलाफ चल रहे ऐतिहासिक आपराधिक मुकदमे के 13वें दिन मंगलवार (7 मई) को अदालत में पेश हुए. अदालत ने मुख्य गवाह पूर्व एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स की बात सुनी. उन्होंने 2006 में ट्रंप के साथ कथित यौन मुठभेड़ के बारे में विस्तार से बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें पूर्व राष्ट्रपति पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेनियल्स को कथित तौर पर गुप्त धन (Hush Money) दिए जाने के आरोपों के आधार पर मुकदमा चल रहा है.


डेनियल्स ने दी कई घंटों तक गवाही
डेनियल्स, (जिनका असली नाम स्टेफ़नी क्लिफोर्ड है) ने अदालत में कई घंटों तक ट्रंप के साथ अपने कथित यौन संबंध के बारे में बात की और इस दौरान उग्र विवरण देने से भी पीछे नहीं हटी. यहां तक कि जज जुआन मर्चन ने स्वीकार किया कि 'कुछ चीजें थीं जिन्हें अनकहा छोड़ देना बेहतर होता'. उन्होंने अभियोजकों को चेतावनी दी कि वे ऐसी व्यक्तिगत प्रकृति की विशिष्ट बातें न पूछें.


डेनियल्स ने अपनी गवाही की शुरुआत अमेरिकी राज्य लुइसियाना में अपने बचपन और पालन-पोषण के बारे में बात करके की. उन्होंने बताया कि कैसे वह एग्जोटिक डांसिंग में आईं. इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपने दशकों लंबे करियर के बारे में बात की.


ट्रंप के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया
डेनियल्स ने बताया कि उनकी और ट्रंप की मुलाकात नेवादा के लेक ताहो में एक सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट में हुई थी, जहां ट्रंप ने उन्हें अपने होटल के सुइट में इनवाइट करने के बाद यौन संबंध बनाए, जबकि वह अपनी पत्नी मेलानिया से शादीशुदा थे.


डेनियल्स ने जूरी सदस्यों को यह भी बताया कि 2018 में गुप्त धन की बात सार्वजनिक होने के बाद उनका जीवन 'अराजकता' में फंस गया. उनके परिवार को 'बहिष्कृत' किया गया और उनके घर पर कैसे परेशान किया गया था.


पूर्व एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस ने गवाही दी कि उन्होंने वर्षों तक मुठभेड़ को गुप्त रखा. यहां तक कि उनके पति को भी इसके बारे में पता नहीं था.


ट्रंप ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया
डेनियल्स ने गवाही दी ट्रंप ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था. उन्होंने कहा, 'वहां जो हो रहा था मैं उसके अलावा किसी और चीज के बारे में सोचने की कोशिश कर रहा थी.' हालांकि, 45 वर्षीय महिला ने कहा कि उन्होंने ट्रंप को रुकने के लिए नहीं कहा और उसके तुरंत बाद होटल के कमरे से निकल गईं.


पूर्व एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस बात को गुप्त रखने के लिए दृढ़ थी लेकिन ट्रंप ने 2016 में जब यह घोषणा की कि वह चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने अपना मन बदल लिया है. हालांकि बाद में उन्हें अपने मैनेजर से से पता चला कि ट्रंप के वकील, माइकल कोहेन उनकी चुप्पी खरीदने में रुचि रखते थे और उन्होंने $130,000 के ऑफर पर बात भी की है.


ट्रंप की वकील सुज़ैन नेचेल्स ने डेनियल्स को डेनियल्स से पूछा, 'क्या मैं सही हूं कि आप ट्रंप से नफरत करती हैं?' गवाह ने 'हां' कहकर उत्तर दिया. डेनियल्स ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोषी पाए जाने पर ट्रंप जेल जाएंगे.


डेनियल्स गुरुवार (9 मई) को फिर से गवाही देंगी.


बता दें ट्रंप पर व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 गंभीर आरोप हैं। यह आरोप डेनियल्स को किए गए 130,000 डॉलर (1,08,54,486.50 INR) के भुगतान को छुपाने की कथित कोशिश से उपजे हैं. जिसका मकसद पूर्व एडल्ट स्टार को कथित मुलाकात के बारे में चुप रखना था.