इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार के पास पैसा देश चलाने के लिए पैसे नहीं है. इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में नौकरशाहों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने पिछली सरकार की फिजूलखर्ची पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने राजस्व बढ़ाने के बजाय ऐसी परियोजनाएं पर पैसा लगाया जिससे देश को आर्थिक नुकसान हुआ. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब इमरान खान फिजूलखर्जी पर रोक लगाने की बात कही हो.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान में 'द डान' न्यूज के मुताबिक, इमरान खान ने कहा है कि देश की बहुसंख्यक आबादी युवा है और नौकरियां ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि हमें देश को कर्ज से बाहर निकालने की जरुरत है. रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई चीफ ने कहा है कि हमें अपने आपको और मुल्क को बदलने की जरुरत है. खान ने आगे कहा कि जब सरकारों को लोगों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, तो लोगों को भी सरकार का स्वागत करना चाहिए. 


इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा, 'हो सकता है खुदा ने यह संकट पैदा किया होगा, क्योंकि वह हमें बदलना चाहते हैं.' उन्होंने भरोसा दिया कि वह उन्हें किसी भी अनुचित राजनीतिक दबाव से बचाएंगे. यदि देश और सरकार एक साथ हैं तो ऐसी कोई चुनौतियां नहीं हैं, जिनका हम सामना नहीं कर सकते हैं.