नई दिल्ली: भारत (India) और नाइजीरिया (Nigeria) ने आतंकवाद, उग्रवाद और समुद्री डकैती के खिलाफ सहयोग को और गहरा करने और व्यापारिक आदान-प्रदान को मजबूत करने का मंगलवार को संकल्प लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने नाइजीरियाई समकक्ष ज्यॉफ्रे ओन्येमा के साथ बातचीत की जिस दौरान ये संकल्प लिया गया.


दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए बातचीत के दौरान भारत-नाइजीरिया के द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की.


इस बातचीत के बाद जारी किए गए एक संयुक्त बयान में कहा गया कि इस दौरान राजनीतिक, आर्थिक और व्यापारिक, रक्षा, विकास सहायता और सांस्कृतिक सहयोग पर व्यापक चर्चा की गई.


ये भी पढ़े- भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने पर Facebook का एक्शन, 453 पाकिस्तानी अकाउंट सस्पेंड


इसके अनुसार दोनों पक्षों ने रक्षा प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में अपने व्यापक सहयोग को याद किया. दोनों पक्षों ने इसको लेकर संतोष व्यक्त किया कि रक्षा उपकरण सहयोग, चिकित्सा और रखरखाव सेवा, आतंकवाद एवं उग्रवाद से मुकाबले के लिए शोध और विकास विशेषज्ञता को साझा करने जैसे नए क्षेत्रों में इसका विस्तार हो रहा है और सूचना का नियमित आदान-प्रदान हो रहा है.


VIDEO