अबू धाबी: एक युवा भारतीय नाविक दुबई तट पर खड़े एक जहाज से लापता हो गया. मंगलवार को मीडिया में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार वह नौ मार्च से लापता है. गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार 23 वर्षीय जगदीश्वर राव पिछले साल सितंबर में एक नाविक के तौर पर संयुक्त अरब अमीरात आया था. वह यहां एमिरेट्स शिपिंग एलएलसी द्वारा उपलब्ध कराए गए वीजा पर आया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के अनुसार नौ मार्च को राव के दोस्त दिलीप कुमार ने आंध्र प्रदेश में उसके घर पर फोन कर सूचना दी कि राव जहाज से लापता है. कुमार, राव के साथ एक ही जहाज पर काम करते हैं. गल्फ न्यूज ने यह खबर दुबई की एक कंपनी में स्वास्थ्य सुरक्षा प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले डी. रामू के हवाले से दी है. रामू उसकी कंपनी में काम करते हैं जहां राव के पिता श्रीनिवास एक वेल्डर के तौर पर कार्यरत हैं.



रामू ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज करा दी गयी है. वहीं दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास भी इस मामले पर स्थानीय प्राधिकारियों के साथ संपर्क में है.