Tourism: न्यूजीलैंड के इस सेक्टर में आया बूम, भारतीयों की वजह से बन गया जबरदस्त रिकॉर्ड
Traveling: न्यूजीलैंड में रहने वाली बढ़ती भारतीय आबादी और भारत के साथ संबंधों को दर्शाता है. कुल मिलाकर, अगस्त 2023 में 206,800 विदेशी आगंतुक न्यूजीलैंड आए, जो अगस्त 2019 में पूर्व-कोविड स्तर का 82 प्रतिशत है.
New Zealand Tourism: न्यूजीलैंड के एक सेक्टर में ऐसा उछाल आया कि रिकॉर्ड बन गया है और यह उछाल भारतीयों की वजह से आया है. असल में न्यूजीलैंड की सांख्यिकीय एजेंसी ने बुधवार को पर्यटन से संबंधित आंकड़े जारी किये, जिसके मुताबिक, अगस्त में भारत से न्यूजीलैंड आने वाले पर्यटकों की संख्या 70,100 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है.
दरअसल, स्टैट्स एनजेड के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके और चीन के बाद भारत न्यूजीलैंड में विदेश से आने वाले मेहमानों का पांचवां सबसे बड़ा स्रोत है. भारत की रैंकिंग 2003 में 19वीं, 2013 में 10वीं और 2019 में 9वीं से लगातार बढ़ी है. एजेंसी के जनसंख्या संकेतक प्रबंधक तहसीन इस्लाम ने कहा कि अगस्त 2023 में भारत से आने वाले लगभग 10 में से 6 आगंतुक दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने आए, जबकि 2003 में 10 में से 3 पर्यटक आए थे.
यह भी बताया गया कि यह न्यूजीलैंड में रहने वाली बढ़ती भारतीय आबादी और भारत के साथ संबंधों को दर्शाता है. कुल मिलाकर, अगस्त 2023 में 206,800 विदेशी आगंतुक न्यूजीलैंड आए, जो अगस्त 2019 में पूर्व-कोविड स्तर का 82 प्रतिशत है. तुलनात्मक रूप से, अगस्त 2022 में विदेशी नागरिकों का आगमन 129,800 था, जो अगस्त 2019 के स्तर का 52 प्रतिशत है.
जुलाई-अगस्त 2019 की तुलना में जुलाई और अगस्त 2023 में लगभग 14,000 अधिक विदेशी पर्यटक अमेरिका से आए, जो कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित फीफा महिला विश्व कप 2023 के साथ मेल खाता है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के क्रिकेट संबंध भी बेहतर हैं और दोनों देश के लोग एक दूसरे देश में विजिट करते रहते हैं. इनपुट एजेंसी