फ्लोरेन्स (इटली) : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए किए गए समझौते से इस्लामिक स्टेट को ‘अरबों डॉलर’ मुहैया कराते हुए वैश्विक आतंकवाद का वित्त पोषण करने की तेहरान की क्षमता में वृद्धि होगी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इटली के फ्लोरेन्स शहर के दौरे में नेतन्याहू ने कहा, प्रतिबंध से राहत के तौर पर ईरान को अरबों डॉलर की राहत और निवेश मिलेगा जिससे पश्चिम एशिया, उत्तर अफ्रीका में तथा इससे आगे उसकी आक्रामकता और आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा। जून माह में इस्राइल के प्रधानमंत्री पद पर दोबारा निर्वाचित होने के बाद, अपने पहले बड़े विदेश दौरे पर इटली आए नेतन्याहू ने कल इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह और ईरान के इस्लामिक स्टेट तथा उसकी परमाणु हथियारों के लिए महत्वाकांक्षा के चलते आसन्न गंभीर खतरों की तुलना की।


ईरान और विश्व शक्तियों के बीच जुलाई में हुए परमाणु समझौते का नेतन्याहू विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्राइल ईरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ नहीं है लेकिन ईरान स्विस शहर लुसाने में हुए परमाणु समझौते से तेहरान वह अवसंरचना बनाए रखेगा जो असैन्य परमाणु कार्यक्रम के बजाय परमाणु हथियारों के उत्पादन के लिए उपयोगी है। गौरतलब है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने से इंकार करते हुए कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है।