हिजबुल्लाह को जमीन के अंदर भी नहीं बख्श रहा इजराइल, ढूंढकर नष्ट किया कमांड सेंटर और टनल, जब्त किए हथियार
Israel Lebanon War: इजराइल हिजबुल्लाह को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और रोजाना उसे तबाह करने के लिए आगे बढ़ता जा रहा है. अब इजराइल ने हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटर को भी तबाह कर दिया है.
Israel Hezbollah War: इजराइल लेबनान से हिजबुल्लाह का नामोनिशान मिटाने में बुरी तरह जुटा हुआ है और लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है. ताजा हमलों में इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के एक अंडरग्राउंड कमांड सेंटर को ढूंढकर खत्म कर दिया है. इससे हिजबुल्लाह को खासा नुकसान हुआ है क्योंकि यह कमांड सेंटर एक अंडरग्राउंड लंबी टनल से जुड़ा हुआ था और इजराइल से लड़ने में हिजबुल्लाह को काफी मदद दे रहा था.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! भारत के पड़ोसी देश में वेश्यावृत्ति करने पर मजबूर हुए डॉक्टर-नर्स, रुला देगी वजह
ढूंढकर खत्म की टनल
इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि 188वीं बख्तरबंद ब्रिगेड के इंजीनियरिंग सैनिकों ने एक लंबी अंडरग्राउंड टनल का पता लगाया, जो हिजबुल्लाह के कमांड सेंटर तक जाती थी. फिर इस टनल और कमांड सेंटर को नष्ट कर दिया, साथ ही वहां रहे हथियार भी जब्त कर लिए.
यह भी पढ़ें: बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
कई अहम हमलों में हुआ अंडग्राउंड सेंटर और टनल का इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इस अंडरग्राउंड टनल का इस्तेमाल पिछले साल गैलील में इजराइली समुदायों पर आतंकी हमलों और सीधे रॉकेट हमलों की योजना बनाने के लिए किया था. साथ ही वह इस अंडरग्राउंड टनल और कमांड सेंटर में बड़े पैमाने पर हथियार समेत अन्य सैन्य सामग्रियां भी रखता था. इजराइली सैनिकों कोइस टनल के पास स्थित एक मस्जिद के अंदर भी भारी मात्रा में विस्फोटक, राइफल, ग्रेनेड और अन्य हथियार रखे मिले हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री जहाज हादसा, जिसमें मरे थे टाइटेनिक से 7 गुना ज्यादा लोग
जब्त किए हथियार
रिपोर्ट के मुताबिक डायमंड कॉम्बैट इंजीनियर्स स्पेशल फोर्स यूनिट के सैनिकों ने जब इस इलाके की जांच की तो उन्हें यहां सुरंग और उसमें रखे हथियार मिले. तब उन्होंने सारे हथियार जब्त किए और फिर अंडरग्राउंड कमांड सेंटर और सुरंग को नष्ट कर दिया. ताकि हिजबुल्लाह दोबारा उसका इस्तेमाल ना कर पाए.
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 को युद्ध शुरू हुआ था. इसके बाद हिजबुल्लाह ने हमास के समर्थन में इजराइल में गोलीबारी शुरू कर दी थी. तब से दोनों पक्षों के बीच भी जंग छिड़ गई और रोजाना वे एक-दूसरे पर गोलीबारी-बमबारी कर रहे हैं. इसके चलते इजराइल ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में भारी तबाही मचाई, जिसमें अब तक 44 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. वहीं लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.