न्यूयॉर्कः अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नवनिर्वाचित जो बाइडन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति पद के लिए नवनिर्वाचित कमला हैरिस (Kamala Harris) को प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका (Time Magazine) ने अमेरिकी परिदृश्य को बदलने के लिए 2020 पर्सन ऑफ द ईयर (2020 Person of the Year) चुना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्रिका ने अपने वार्षिक प्रतिष्ठित सम्मान के लिए इन दोनों डेमोक्रेटिक नेताओं को चुना है. वहीं अन्य फाइनलिस्टों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक डॉ. एंथनी फाउची (Dr. Anthony Fauci), मूवमेंट फॉर रेशियल जस्टिस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ऊपर बाइडेन (Joe Biden) और हैरिस (Kamala Harris) को तरजीह दी है.




ये भी पढ़ें- Moon Mission के लिए NASA ने चुनी अपनी टीम, भारतीय मूल के राजा चारी भी शामिल
पत्रिका ने गुरुवार को कहा, 'अमेरिकी कहानी को बदलने के लिए, यह दिखाने के लिए कि सहानुभूति की ताकत विभाजन की उग्रता से अधिक है, एक पीड़ित दुनिया को ठीक करने की दृष्टि साझा करने के लिए जो बाइडन और कमला हैरिस को टाइम (Time Magazine) का 2020 पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है.'