America में Corona का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 3000 से ज्यादा लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1803785

America में Corona का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 3000 से ज्यादा लोगों की मौत

बुधवार को 18 लाख नमूनों की जांच की गई. देश में Coronavirus संक्रमण के 210,000 मामले हैं और 106,688 लोगों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है. अमेरिका (America) संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश है और यहां संक्रमण से बचाव के लिए कम से कम दो टीकों को मंजूरी जल्द मिल सकती है.

फाइल फोटो

वाॅशिंगटनः अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक दिन में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार अमेरिका में बुधवार को 3,054 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, जो अब तक की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले सात मई को 2,769 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी.

बुधवार को 18 लाख नमूनों की जांच की गई. देश में Coronavirus संक्रमण के 210,000 मामले हैं और 106,688 लोगों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है.

बता दें कि अमेरिका (America) संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश है और यहां संक्रमण से बचाव के लिए कम से कम दो टीकों को मंजूरी जल्द मिल सकती है.

क्या Corona Vaccine लगने के बाद नहीं होगा कोई खतरा? ये है हकीकत
कोरोना (Coronavirus) के कहर से अब दुनिया मुक्ति पाने के इंतजार में है. इसके लिए सबसे कारगर उपाय नजर आ रहा है कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine). तमाम देश जल्द वैक्सीन लाने की कोशिश में है. इस बीच ब्रिटेन (UK) ने सामूहिक टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है.

Trending news