हैवान बना दोस्त: 40 मिनट में 107 बार किया चाकू से वार; आंख निकाली फिर फिल्म देखने चला गया
ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को बेरहमी से मौत के घाट उतारा फिर बड़े आराम से सिनेमा हॉल में फिल्म देखने चला गया. इस हत्याकांड का खुलासा भी उसने खुद किया. शराब के नशे में उसने एक दूसरे दोस्त को सब कुछ बता दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
लंदन: ब्रिटेन में एक व्यक्ति (British Man) ने अपने दोस्त को इतनी बेहरमी से मौत के घाट उतारा कि पुलिस अधिकारियों के भी रौंगटे खड़े हो गए. आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को खुद कैमरे में रिकॉर्ड किया. इसके बाद वो आराम से हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग 3: द डेविल मेड मी डू इट' देखने सिनेमा हॉल चला गया. आरोपी शेफ ने अपने दोस्त पर 40 मिनट में 100 से अधिक बार चाकू से वार किया और उसकी आंख भी निकाल ली.
वारदात से पहले पी थी शराब
‘द सन’ की खबर के अनुसार, 20 साल के लुईस एशडाउन (Lewis Ashdown) ने 18 साल के मार्क विलियम्स (Marc Williams) को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने दोस्त के साथ शराब पी और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर डाले. एशडाउन ने मार्क पर लगभग 40 मिनट तक चाकू से हमला किया और उसे 107 बार छुरा घोंपा. इसके बाद आरोपी ने मृतक की आंखें भी निकाल लीं.
ये भी पढ़ें -‘सांसद ने कॉफी के लिए घर बुलाया और जबरन करने लगा Kiss, भागकर बचाई जान’
Murder के सात वीडियो भी बनाए
आरोपी एशडाउन ने अपने फोन से वारदात के सात वीडियो भी बनाए. एक वीडियो में वह अपने दोस्त के सिर पर फुटबॉल की तरह लात मारते हुए भी दिखाई दिया. पुलिस ने एशडाउन को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे लुईस क्राउन कोर्ट के सामने पेश किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मार्क विलियम्स और एशडाउन 6 महीने ही ऑनलाइन दोस्त बने थे.
शराब के नशे में ही कबूला जुर्म
29 मई को दोनों ने एक-दूसरे को मैसेज किया और मिलने का प्लान किया. विलियम्स ने तैयारी के लिए बीयर, व्हिस्की और कोक खरीदी. विलियम्स के नशे में होने के बाद एशडाउन ने उसके चेहरे, आंखों, गर्दन, सिर, पीठ, प्राइवेट पार्ट, छाती और पैर में 107 बार वार किया. फिर उसके शव को नाले में फेंक दिया. एशडाउन अगले दिन अपने दोस्त लियाम हैनसन से मिला और शराब के नशे में हत्या की बात कबूल कर ली. एशडाउन ने उसे बताया कि उसने विलियम्स को इसलिए मार डाला क्योंकि वह उसे परेशान कर रहा था.