Krish Arora IQ More Than Einstein: 20वीं सदी के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को 'जीनियस' यूं ही नहीं कहा जाता. जिस उम्र में नौजवान अपने करियर की दिशा खोज रहे होते हैं, आइंस्टीन ब्रह्मांड की तमाम गुत्थियों को सुलझाने में लगे थे. बचपन से ही आइंस्टीन का दिमाग बहुत तेज था, लेकिन अब उनसे भी तेज दिमाग वाला एक बच्चा यूनाइटेड किंगडम में सुर्खियां बटोर रहा है. आइंस्टीन का इंटेलिजेंस कोशंट (IQ) जहां 162 था, वहीं 10 साल के कृष अरोड़ा का IQ 162 है. यानी आइंस्टीन के आईक्यू से पूरे दो प्वाइंट ज्यादा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुटकियों में सुलझा देता है मैथ्स के मुश्किल सवाल


कृष ने बोलना सीखते ही माता-पिता समेत पड़ोसियों और रिश्तेदारों को हैरान करना शुरू कर दिया था. जब वह 4 साल के थे, तब दशमलव भाग समेत गणित की कई जटिल परेशानियां चुटकियों में हल करके दिखाते थे. सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले कृष एक-दो मिनट में ही Wordle पजल सॉल्व कर लेते हैं. उनकी मां का नाम मॉली और पिता का नाम निश्‍चल है. दोनों इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं और अपने 'जीनियस' बेटे की प्रतिभा पर फूले नहीं समाते.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष को चेस खेलते बस चार महीने ही हुए थे, और वह अपने मेंटर को हराने लगा था. वह भी तब, जब उनके मेंटर की FIDE रेटिंग 1600 से ऊपर थी. किसी नौसिखिए का इस रेटिंग के प्लेयर को हरा देना बड़ी बात है. कृष के माता-पिता कहते हैं कि उनका बेटा, उन्हें तो किसी भी दिमाग वाले गेम में मात दे देता है.


यह भी पढ़ें: कमाल है! एक बार फिर सही साबित हुई महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की 109 साल पुरानी थ्‍योरी


कृष की मां के मुताबिक, 'वह बहुत छोटी उम्र से ही पढ़ने लगा था. चार साल का होते-होते उसकी पढ़ाई की स्पीड बहुत अच्छी हो चुकी थी. हमें जीनियस के लक्षण दिखने लगे थे.'


Mensa में एलीट लोगों के साथ जुड़ा नाम


10 साल के इस 'जीनियस' को Mensa में एंट्री मिली है. यह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी 'हाई-आईक्यू सोसायटी' है. इसके दरवाजे सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए खुलते हैं, जो मानक IQ टेस्ट में 98th पर्सेंटाइल या उससे ज्यादा हासिल करते हैं. कृष ने Mensa में शामिल होने का फैसला Young Sheldon देखकर किया. यह एक टीवी सीरीज है जो हाई आईक्यू वाले जीनियस बच्चे की कहानी दिखाती है.


Explainer: क्या टाइम ट्रैवल संभव है? अल्बर्ट आइंस्टीन का मशहूर सापेक्षता का सिद्धांत क्या कहता है


कृष को 'यंग शेल्डन' देखते-देखते हुए आईक्यू टेस्ट कराने का खयाल आया. मैथ्स से इतर, कृष को संगीत में गहरी दिलचस्पी है, खासतौर से पियानो में. उन्हें सीखते हुए डेढ़ साल ही हुए हैं, लेकिन कृष पियानो के ग्रेड 8 पर पहुंच चुके हैं. उनमें 'एब्सॉल्यूट पिच' जैसी विलक्षण प्रतिभा भी है यानी वह बिना किसी रेफरेंस नोट के गीत रीक्रिएट कर सकते हैं. मायलंदन से बातचीत में, कृष ने बताया कि वह अगले साल से बार्नेट में क्वीन एलिजाबेथ स्कूल में पढ़ाई जारी रखेंगे. 


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!