लंदन: अगर आप अपने बच्चे की ज्यादा फोन चलाने की आदत से परेशान हैं तो आप सिर्फ एक सिंपल ट्रिक से उसके फोन को हैक कर सकते हैं. फिर आपको पता चल जाएगा कि आपका बच्चा किससे चैट करता है और किससे फोन पर बात करता है?


वायरल हो रहा हैकिंग का वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक यूजर लॉरेन ने बच्चों का फोन हैक करने पर एक वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया. जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. लॉरेन ने बताया कि उनकी उम्र 25 साल है और वो भी अपने बच्चे की ज्यादा देर तक फोन चलाते रहने की आदत से परेशान हैं.


बच्चे के आईफोन की सेंटिग में करें ये बदलाव


लॉरेन ने बताया कि बच्चे का आईफोन हैक करने के लिए Contacts App में जाकर सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. इससे जब भी किसी खास शख्स का मैसेज आएगा तो आईफोन की तेजी से रिंग करेगा.



इसके लिए आपको Contact पर जाना होगा और फिर एडिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रिंगटोन पर क्लिक करें और Emergency Bypass को सेट करें. ऐसा ही टेक्ट मैसेज के लिए करें.


साइलेंट मोड पर भी रिंग करेगा फोन


आईफोन की सेटिंग में बदलाव करने के बाद अगर बच्चे का आईफोन साइलेंट मोड पर होगा फिर भी किसी खास का मैसेज आने पर वो तेजी से रिंग करेगा. इससे आपको पता जाएगा कि मोबाइल पर किसका मैसेज आया है. गौरतलब है कि लोग इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे अच्छी ट्रिक बता रहा है तो कोई बच्चे की प्राइवेसी में दखल कह रहा है.


VIDEO