Fore sisters pregnant together: अगर किसी घर में एक साथ एक नहीं, चार-चार खुशियां आ जाएं तो सच्चाई पता होने की वजह से बेशक घर के लोगों को ऐसा होना अजीब न लगे. लेकिन इस बात का पता पड़ोसियों को चलते ही उन्हें जबरदस्त शॉक लग जाता है. दरअसल उन्हें कुछ ऐसा मसाला मिल जाता है जिससे वो तरह-तरह की बातें बनाते हुए उस फैमिली की लड़कियों के बारे में अपनी भड़ास निकालने लगते हैं. हालांकि भारत जैसे देशों में भी एक घर की चार लड़कियों का एक साथ प्रेग्नेंट होना किसी अजूबे से कम नहीं है. ये कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं बल्कि वो सच्चाई है जो स्कॉटलैंड में देखने को मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी का मामला नहीं


डॉक्टरों के मुताबिक ये क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी का मामला नहीं था जिसमें इन चारों बहनों को ये पता न चला हो कि वो प्रेग्नेंट हैं. दरअसल इस स्थिति में 20 सप्ताह तक प्रेग्नेंसी के बारे में कोई जानकारी नहीं होती. इसमें पीरियड मिस होने के बाद भी टेस्ट नेगेटिव आता है. लेकिन स्टर्लिंग की इन बहनों की कहानी इससे अलग है. स्टर्लिंग की चार बहनें एक ही समय में गर्भवती होने के बाद परिवार बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं. स्कॉटलैंड के एक पैरेंट्स को जब उनकी 6 में से 4 बेटियों के एक साथ प्रेग्नेंट (fore sisters pregnant at same time) होने का पता चला तो वो खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे थे.


चार में से दो की डिलीवरी एक ही दिन


'द सन' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक 41 साल की केरी एन थॉम्पसन, 35 साल की जे गुडविली, 29 साल की केली स्टिवर्ट और 24 साल की एमी गुडविल सगी बहनें हैं. उनके माता-पिता की 6 बेटियां हैं, जिनमें से ये 4 बेटियां प्रेग्नेंट हैं. 


रेयर ऑफ द रेयरेस्ट- दुनिया में इससे पहले बस दो बार हुआ ऐसा


चारों बहनों ने जब अपनी इस कंडीशन के बारे में इंटरनेट पर लंबी पड़ताल की तो उन्हें बस दो ही मामले ऐसे मिले जिसमें 4 बहनें एक ही वक्त पर प्रेग्नेंट हुई हों. ऐसा एक मामला अमेरिका का है जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया का था. यही वजह है कि ये बहनें अपनी कहानी को बड़े गर्व से दुनिया से साझा कर रही हैं. एमी के बच्चे की डिलीवरी डेट अगस्त में है जबकि केरी-ऐनी की डिलीवरी अक्टूबर में. इनमें से दो की डिलीवरी डेट भी सेम है. यानी वो दोनों एक साथ अपने बच्चों को जन्म देंगी. इन सभी के बच्चों का जन्म होने के बाद परिवार में पोते-पोतियों की संख्या दोगुनी होकर 8 हो जाएगी.