Indian student murder in Canada: कनाडा में भारतीयों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन किसी न किसी हिंदुस्तानी को निशाना बनाया जाता है. ताजा मामले में एक 22 साल के भारतीय छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक पंजाब का रहने वाला था. कत्ल की ये वारदात 1 दिसंबर 2024 को क्वीन स्ट्रीट स्थित एक ऐसे घर में हुई, जहां दो लोग मिलकर एक साथ रहते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक की पहचान हुई


हमले में मरने वाला लड़का पंजाब का गुरासिस सिंह था. वो लैंबटन कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था. वहीं पुलिस के मुताबिक, यह संगीन वारदात तड़के रसोईघर में हुई, जब पीड़ित और उसके फ्लैटमेट के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान, 36 वर्षीय आरोपी क्रॉसली हंटर ने चाकू से गुरासिस पर कई वार किए, जिससे उसने वहीं मौके पर दम तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें- Ghaziabad News Hindi:अपहरण किए गए राजू का असली चेहरा आया सामने, सच उगला तो पुलिस के भी उड़ गए होश


भारत आएगा शव


पुलिस ने घटना स्थल पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है. कनाडा की पुलिस से इस गंभीर सवाल का जवाब देते नहीं बन रहा . वहीं लैंबटन कॉलेज ने गुरासिस की डेथ पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया. उनके बयान में कहा गया, गुरासिस सिंह के निधन से लैंबटन कॉलेज बेहद दुखी है. हम उनके परिवार, प्रियजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. हमारे कई कर्मचारी उन्हें पढ़ाने या छात्र सेवाएं प्रदान करने के माध्यम से जानते थे. हम उनके शोक संतप्त दोस्तों और सहपाठियों को सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. कॉलेज गुरासिस की फैमिली के टच में है और अंतिम संस्कार तथा उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने की प्रक्रिया में मदद कर रहा है.