न्यूजीलैंड के PM का एक्सीडेंट, पुलिस की कार से टकराई लिमोजिन, वित्त मंत्री भी थे सवार
New Zealand PM accident: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की क्रिस्टोफर लक्सन का एक्सीडेंट हो गया है. वे बेहद सुरक्षित मानी जाने वाली लिमोजिन कार में सवार थे. उनके साथ वित्त मंत्री निकोला विलिस भी सवार थे.
PM Christopher Luxon: वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और वित्त मंत्री निकोला विलिस को ले जा रही लिमोजिन कार का एक्सीडेंट हो गया है. यह लिमोजिन प्रधानमंत्री लक्सन की सरकारी वाहन है. दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. यह घटना बुधवार को की राजधानी वेलिंगटन में हवाई अड्डे की मुख्य सड़क पर हुई, जहां संसद भवन स्थित है. हालांकि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
पुलिस की कार से टकराई लिमोजिन
इस दुर्घटना को लेकर हैरत की बात यह है कि इसमें लिमोजिन से एक पुलिस कार के टकराने से यह हादसा हुआ. प्रधानमंत्री के काफिले में सभी वाहन एक निश्चित दूरी पर चलते हैं और उस समय अन्य वाहनों के निकलने पर रोक रहती है. ऐसे में पीएम के सरकारी वाहन लिमोजिन से किसी गाड़ी का टकराना हैरान करने वाली घटना है. बताया गया है कि लिमोजिन कार के पिछले हिस्से से पुलिस की एक कार टकरा गई थी. यह दुर्घटना मामूली थी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की खूबसूरत कैदी के प्यार में पड़ा अफगानी जेलर, पार कर दीं सारी हदें, पर...?
लिमोजिन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त
इस दुर्घटना का एक ओर चिंताजन पहलू यह है कि इस घटना में लिमोजिन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी जानकारी खुद न्यूजीलैंड के गृह मंत्रालय ने दी है है, जो आधिकारिक वाहनों का प्रबंधन करता है. गृह मंत्रालय ने कहा कि इस दुर्घटना में लिमोजिन कार का पिछला हिस्सा क्षतिगस्त हो गया है. बेहद सुरक्षित माने जाने लिमोजिन का पुलिस कार से टकराकर क्षतिग्रस्त होना भी सुरक्षा की दृष्टि से चिंताजनक है.
पीएम ने कहा - ठीक हूं
लक्सन ने ऑकलैंड में संवाददाताओं से कहा कि यह दुर्घटना ''थोड़ी चौंकाने वाली'' थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ठीक हैं और उन्हें नहीं पता है कि अब इस कार को सेवा से हटा लिया जाएगा या नहीं.
बता दें कि अधिकांश वर्ल्ड लीडर्स के लिए लिमोजिन कारें ही उपयोग में लाई जाती हैं क्योंकि ये बेहद लंबी, लग्जरी और एडवांस टेक्नॉलॉजी से लैस तो होती ही हैं. साथ ही ये सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम मानी जाती हैं. लिमोजिन कारों के कांच ही नहीं बल्कि पूरी बॉडी ही बुलेटप्रूफ होती हैं. बुलेटप्रूफ लिमोजिन का गोलियां भी बाल-बांका नहीं कर सकती हैं. इतना ही नहीं कुछ देशों के पीएम और प्रेसिडेंट्स की लिमोजिन कार तो कैमिकल अटैक और मिसाइल अटैक को भी झेल सकती हैं. (इनपुट - एजेंसी)