Nikki Haley News: भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली लगातार पाकिस्तान और अन्य देशों की दी जा रही आर्थिक मदद के खिलाफ आवाज उठा रही हैं.  मंगलवार को उन्होंने दोहराया कि अगर वह सत्ता में आईं तो अमेरिका पाकिस्तान जैसे 'बुरे लोगों' को करोड़ों डॉलर नहीं देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संयुक्त राष्ट्र में पूर्व राजदूत ने ट्वीट किया, ‘एक कमजोर अमेरिका बुरे लोगों का भुगतान करता है: पिछले साल अकेले पाकिस्तान, इराक और जिम्बाब्वे को करोड़ों दिए. एक मजबूत अमेरिका दुनिया का एटीएम नहीं होगा.’


हेली ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘अमेरिका दुनिया का एटीएम नहीं हो सकता। राष्ट्रपति के रूप में, मैं विदेश नीति को ठीक करना सुनिश्चित करूंगी, अपने दुश्मनों को पैसा भेजना बंद करने की हमारी योजनाओं पर और अधिक ..."


चीन-पाकिस्तान की फंडिंग रोकने का वादा
हेली ने हाल ही में कहा था कि सत्ता में आने पर वह अमेरिका से नफरत करने वाले देशों को मिलने वाली विदेशी सहायता में एक-एक फीसदी की कटौती करेंगी. इसमें चीन, पाकिस्तान और अन्य विरोधी शामिल हैं क्योंकि एक ‘मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को भुगतान नहीं करता है.’


न्यूयॉर्क पोस्ट में एक ऑप-एड में, दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व राजदूत ने कहा कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन राष्ट्रपति प्रशासन दोनों ने पिछले साल विदेशी सहायता पर 46 अरब डॉलर खर्च किए हैं, जो चीन पाकिस्तान और इराक जैसे देशों को दिए गए.


विदेशी सहायता में एक-एक प्रतिशत की कटौती करूंगी
दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर ने कहा,  ‘मैं उन देशों को दी जा रही विदेशी सहायता में एक-एक प्रतिशत की कटौती करूंगी जो हमसे नफरत करते हैं. एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों का भुगतान नहीं करता है. हमारे लोगों की गाढ़ी कमाई बर्बाद मत करो. केवल वही नेता हमारे भरोसे के लायक हैं जो हमारे दुश्मनों खिलाफ और और हमारे दोस्तों के साथ खड़े हैं.‘


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे